करनाल : शिव भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए पंचायत भवन में किया गंगाजल का प्रबंध

0
413
Special arrangement of Ganga water in the courtyard of Karnal
Special arrangement of Ganga water in the courtyard of Karnal

प्रवीण वालिया, करनाल :

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सावन महीने में शिव भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर पंचायत भवन, करनाल के प्रांगण में गंगाजल का विशेष प्रबंध किया गया है। श्रद्धालु इस बार कोरोना महामारी के कारण हरिद्वार नहीं जा सकते थे, क्योंकि हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ व गंगाजल लाने पर प्रतिबंध है। उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की इस समस्या को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर ही गंगाजल का विशेष प्रबंध किया है। सभी श्रद्धालु 6 अगस्त 2021 तक हर रोज सुबह 9 से सायं 5 के बीच में पंचायत भवन से गंगाजल ले सकते हैं। हर एक श्रद्धालु को 200 मिली लीटर गंगाजल दिया जाएगा। गंगाजल लेने से पहले श्रद्धालु अपनी एक साधारण प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर वह सिर्फ अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखवा कर अपना हस्ताक्षर करेंगे। यदि आवेदनकर्ता हस्ताक्षर करने में असमर्थ हैं तो अपने अंगूठे का निशान लगाएगंगे और 200 मिली लिटर गंगाजल लेकर इस पवित्र गंगाजल से शिव जल अभिषेक करेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शिव भक्त हर रोज सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे के बीच में पवित्र गंगाजल पंचायत भवन नजदीक एनडीआरआई चौक करनाल से प्राप्त करें। गंगाजल वितरण में जिला बाल कल्याण परिषद्, करनाल व चाइल्ड लाइन 1098, बाल भवन, करनाल जिला प्रशासन का विशेष सहयोग कर रहे हैं जिसमें लगभग सभी कर्मचारी गंगा-जल वितरण में अपनी सेवाएं दें रहे हैं।

SHARE