करनाल: मेन फूसगढ़ रोड के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं से लोगों में रोष

0
469
protest
protest
सिटी मेजिस्ट्रेट से मिले एसोसिएशन के सदस्य व पार्षद प्रतिनिधि
प्रवीण वालिया,करनाल:
मेन फूसगढ़ रोड के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस रोड पर गड्ढे हो गए हैं। सडक़ को खानापूर्ति कर बना दिया गया जिस वजह से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती और बरसात का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाता है। राजीव पुरम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बीएल टेकारिया, महासचिव आरपी शर्मा व वार्ड-3 के पार्षद प्रतिनिधि परमजीत लाठर ने सिटी मेजिस्ट्रेट को शिकायत कर इसकी जांच करवाने की मांग की है।
प्रधान बीएल टेकारिया ने बताया कि इस सडक़ को लेकर पहले 16 सितम्बर 2020 को इसकी शिकायत सीएम विंडो पर भी की थी जिसे आज 10 महीने और 13 दिन बीत गए हैं लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस असाधारण विलंब के लिए कौन जिम्मेदार है। इसी को लेकर आज वे सिटी मेजिट्रेट से मिले हैं और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया है। उनकी मांग है कि इस सडक़ के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही की जांच एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, दुकान एसोसिएशन के सदस्यों व पार्षद प्रतिनिधि की मौजूदगी में करवाई जाए। इस सडक़ में जो घटिया मैटिरियल का इस्तेमाल किया गया है उसकी जांच करवाई जाए तथा बरसाती पानी की निकासी की जो समस्या है उसका भी समाधान करवाया जाए।
SHARE