करनाल: गेहूं की बोरियां चोरी करने वाला चौथा आरोपी काबू

0
327
Wheat Arrival in Punjab
Wheat Arrival in Punjab

करनाल (प्रवीण वालिया) गांव ठरी, थाना असंध के एक राशन डिपो से गत 7 मई 2021 की रात को पांच आरोपियों संदीप उर्फ सोनू, सुरेश कुमार, विक्रमजीत सिंह, सुनील कुमार व जोनी ने मिलकर रात के समय राशन डिपो का ताला तोडकर उसमें से 19 बोरी गेहूं चोरी(कुल 9.5 क्विंटल)कर लिए थे और पांचों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। इस संबंध में राशन डिपोधारक राजबीर सिंह के ब्यान पर नामजद पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में 380,457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना असंध व सीआईए असंध की टीम ने तीन आरोपियों विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र महेंद्रर, सुरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश, संदीप उर्फ सोनू पुत्र परमा निवासी जिला करनाल को कुछ समय पहले गिरफ्तार कर लिया गया था।

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 9 बोरी गेंहू(4.5 क्विंटल)बरामद किया गया है। आरोपी सुनील कुमार व जोनी मामले में अभी भी फरार चल रहे थे। सीआईए टीम नेचोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चौथे आरोपी सुनील कुमार पुत्र कर्मवीर को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 2 बोरी गेंहू बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संदीप कुमार के खिलाफ पिछले पांच सालों के दौरान लूट,आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, चोरी के चार मामले थाना असंध में दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी माननीय न्यायालय से भगौड़ा घोषित किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। फरार आरोपी जोनी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

SHARE