करनाल: प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए : विधायक

0
527
MLA Harvinder Kalyan
MLA Harvinder Kalyan

प्रवीण वालिया, करनाल:
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि मानवता की सेवा के मार्ग अनेक है, रक्तदान भी इनमें से एक है। रक्तदान करके हम किसी का जीवन बचा सकते है। वे रविवार को गांव रसूलपुर खुर्द में शिवाजी वेलफेयर की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इसके उपरांत विधायक गांव मोहिदिनपुर में युवा समाज सुधारक सेवा समिति की तरफ से शहीद दीवान चंद जी की याद में चौथा आयोजित रक्तदान शिविर में भी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। शिविर में सैंकड़ों रक्तदाताओं ने भाग लिया। विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इससे दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ रहा है। कईं बार दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत रक्त की आवश्यकता रहती है, जिसकी पूर्ति केवल रक्तदान से ही की जा सकती है।

इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए। मेडिकल सांईस ने भी रक्तदान को सेहत के लिए सही माना है। रक्तदान करके उच्च रक्तचाप तथा ह्दयघात जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने इस मौके पर पौधारोपण भी किया और आमजन से अपील की कि वे भी इस बरसाती मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें ताकि वे बड़े होकर छाया व फलदार वृक्षों में परिवर्तित हो सके। इससे वातावरण में शुद्धता आएगी और पर्यावरण में आॅक्सीजन की मात्रा में भी वृद्धि होगी। हरियाणा सरकार ने पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास तेज किए है। इसके लिए सरकार ने प्रत्येक जिले को अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। विधायक ने बताया कि हरित करनाल अभियान के तहत पूरे जिला को 79 कलस्टर में बांटा गया है, जिसमें सभी 384 पंचायतें शामिल हैं। इसके तहत गांव के स्कूल, जोहड़, शमशान घाट, सडक, पशु अस्पताल, आंगनवाड़ी, धार्मिक स्थल और जहां भी जगह उपलब्ध होगी, पौधे लगाए जाएंगे। पौधे वन विभाग की ओर से निशुल्क उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र राणा, जिला पार्षद चंचल राणा, समिति की और से कृष्ण राणा, प्रवीन राणा, कर्मवीर, दीपक, सरपंच रामसिंह, सरपंच सतबीर, एडवोकेट धीरज, एडवोकेट चरण सिंह, संदीप, ओमपाल, ब्लॉक समिति सदस्य सुखबीर आदि उपस्थित रहे।