करनाल: डी.सी. साहब व्यापारियों की इन समस्याओं पर भी जरा गौर फरमाएं

0
288
Karnal Executive Delegation
Karnal Executive Delegation

प्रवीण वालिया, करनाल:

करनाल व्यापार मण्डल, करनाल का एक कार्यकारणी प्रतिनिधि मण्डल चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा तथा जिलाध्यक्ष डॉ. जे.आर. कालड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में कुंजपुरा रोड पर पहली जुलाई से दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक सभी प्रकार के फोरव्हीलर-कार, थ्रीव्हीलर, ई-रिक्शा के रोक लगाने के विरोध में कुंजपुरा रोड के सभी दुकानदारों ने उपायुक्त महोदय से विरोध जताकर अपनी समस्याएं बताई। उजागर की। समास्याओं को उजागर करते हुए कुंजपुरा रोड़ के नवनियुक्त प्रधान पाशुंल गिरधर ने बताया कि कुंजपुरा रोड पर फोरव्हीलर के बैन को हटाने की मांग रखी। क्योंकि बीते दिनों में कारोबार कोरोना महामारी के चलते ठप्प रहा है आज अगर ग्राहक कडक़ती धूप में गाड़ी से बाजार आना चाहता है तो पुलिस प्रशासन उसे आने नहीं देता। इसलिए ग्राहक सामान लिए बिना खाली वापिस कहीं दूसरी मार्किट में सामान लेने के लिए चला जाता है जिससे व्यापार के हालत खराब होते जा रहे हैं। कारोबार बर्बाद हो रहा है। इसलिए फोरव्हीलर के बैन को जल्द से जल्द खत्म किया जाए। क्योंकि कुंजपुरा रोड से कनैक्टिड सभी रिहायशी एरिया में भी जाम की दिक्कत बढ़ती जा रही है।

इनसे पिछले उपायुक्त मनबीर बराड ने प्रस्ताव दिया था कि कुंजपुरा रोड पर 6 इलैक्ट्रिक एसी बसें नि:शुल्क चलाई जाएंगी तभी लोगों की नीजी गाडिय़ों को बंद किया जाएगा। उन्होंने हमें प्रस्ताव दिया था कि जरनैली कोठी की जगह मल्टीपल पार्किंग बनाई जाएंगी ताकि लोग अपने निजी वाहन वहां खड़े कर सके। उपायुक्त महोदय से कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। जैसे पुरानी सब्जी मण्डी , पुराने नगर निगम की पार्किग को मल्टीपैलैक्स पार्किंग बनाया जाएगा। जो मंजूर हो चुकी है और जो फ्लाईओवर 95 करोड़ की लागत से बनाया जाना है उस पर सबकी सहमति बनी हुई है। कुंजपुरा रोड के महावीर दल, अस्पताल के सामने, सनातन धर्म मन्दिर के सामने, बारिश के दिनों में तालाब बन जाते हैं। यह समस्या भी उपायुक्त के सामने रखी गई। इस प्रतिनिधि मण्डल में चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा, जिलाध्यक्ष डॉ. जे.आर. कालड़ा, कुंजपुरा रोड के प्रधान पाशुंल गिरधर, वाईस प्रैजीडैंट भप्पन चौधरी, जनरल सैक्रेटरी कैलाश सचदेवा, प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल, कर्ण ग्रोवर, कृष्ण लाल सचदेवा, सुनील गुप्ता, प्रवेश गाबा, राकेश खन्ना, विजय गिरधर, जय गोपाल, विनोद गुप्ता, रवि चौधरी, रविन्द्र ढल इत्यादि भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

SHARE