करनाल : हरियाणा आयुर्वेद ड्रग मैनुफैक्चर एसोसिएशन हरियाणा का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

0
349
The annual conference was held late at night at Hotel Devancher
The annual conference was held late at night at Hotel Devancher

प्रवीण वालिया, करनाल :

हरियाणा आयुर्वेद ड्रग मैनुफैक्चर एसोसिएशन हरियाणा का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन देर रात्रि होटल डीवनचर में हुआ। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा आयुर्वेद ड्रग मैनुफैक्चर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप भारद्वाज ने की। वार्षिक सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दिलीप मिश्रा, लाइसेंस अथॉरिटी आफ आयुष डिपार्टमेंट हरियाणा एवं वशिष्ट अतिथि के रूप में ध्रुव गाबा पैरानोर्मा बायोटेक पानीपत से रहे। आज के सम्मेलन में पूरे हरियाणा से 150 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में मंच संचालन वैभव कक्कड़ ने किया। सम्मेलन की शुरूआत दीप प्रज्जवलित करके की गई। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अनूप भारद्वाज ने बताया इस महामारी में अगर हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा असरदार और इम्युनिटी बूस्टर किसी स्वास्थ्य पद्धति ने दी है तो वह है आयुर्वेद। आज आयुर्वेद उद्योग से आये हुए  हरियाणा के सभी उद्योगपतियों का स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. दलीप मिश्रा ने सभी उद्योगपतियों का धन्यवाद किया की उन्होंने हरियाणा को अपना हब बनाया और इस महामारी में सरकार एवं आमजन की सहायता की। उन्होंने सरकार की तरफ से भी आश्वस्त किया कि आपकी ट्रेड को किसी भी प्रकार से कोई समस्या आती है तो हम आपकी सहयता के लिए हमेशा आपके साथ हैं। सभी उद्योगपतियों ने इस बात का स्वागत किया। वशिष्ट अतिथि ध्रुव गाबा ने अपने संबोधन में सबका धन्यवाद किया। अंत में आए हुए सभी मुख्यातिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज के सम्मेलन में आए हुए सभी वेंडर को भी समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस मौके पर मुख्य रूप से अनूप भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष, वैभव कक्कड़ महासचिव , राम कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष ,पुरूषोतम अग्रवाल चेयरमैन एडवाइजरी कमेटी, कमल भाटिया, चेयरमेन ग्रीवेंस कमेटी, गुलशन डावर, डा. महेश सुखीजा, पंकज भारती, संजय बत्रा, अशोक छाबड़ा, गुलशन सेतिया, डा. ललित, पीडी. शर्मा, आदि मौजूद रहे।

SHARE