करनाल: लोगों को फोन कर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
339
arrested from Delhi
arrested from Delhi
प्रवीण वालिया, करनाल:
लोगों को फोन कर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपियों को करनाल पुलिस की सीआईए-2 टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस को लगातार अज्ञात आरोपियों द्वारा लोगों को फोन कॉल कर फिरौती के तौर पर मोटी रकम मांगने व फिरौती न देने की एवज में जान से मारने की धमकी देने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की करनाल पुलिस को तलाश थी। पुलिस अधीक्षक करनाल के आदेशानुसार इन वारदातों को सुलझाने का जिम्मा सीआईए-2 करनाल की टीम को सौंपा गया। इन वारदातों को सुलझाते हुए निरीक्षक सुरेंद्र सिधू इंचार्ज सीआईए-2 करनाल के नेतृत्व में सीआईए-2 की टीम द्वारा 5 जुलाई 2021 को ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। जिसके तहत पीड़ित व आरोपियों की बात कराई गई और पीड़ित को आरोपियों को 15 लाख रूपए की रकम देने के लिए कहा गया। जिसके बाद आरोपियों द्वारा पीड़ित को दिल्ली के एक ठिकाने पर रुपए देने के लिए बुलाया गया। पुलिस के प्लान के अनुसार जैसे ही पीड़ित आरोपियों के बताए ठिकाने पर रूपए देने पंहुचा और आरोपियों को फिरौती की रकम थमाई तो उसी वक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर मौका से दो आरोपियों जयदेव कुमार पुत्र शिवा भाई निवासी जिला पटना राज्य गुजरात व पटेल महेंद्र पुत्र कांती लाल निवासी थाना उनावा जिला महेशआना राज्य गुजरात को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से डाक्टर राजेश द्वारा दिए गए 15 लाख रूपए बरामद किये गये। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से 27 लाख रुपए नकद व एक नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल 42 लाख रुपए नकद व एक नोट गिनने की मशीन बरामद की गई। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया व आरोपी महेंद्र का 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इस दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। दौराने रिमांड पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उनके पास नवनीत सक्सेना नाम का एक व्यक्ति आया था। जिसने उनसे कहा कि एक डाक्टर आपको 15 लाख रूपए देने आएगा। आप वह रकम मुझे सूरत गुजरात में दे देना। आरोपियों ने बताया कि वह दोनों रूपए इधर से उधर पंहुचाने पर मोटा कमीशन लेते थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 8 जुलाई 2021 को तीसरे व मुख्य आरोपी नवनीत सक्सेना निवासी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। जिसको 9 जुलाई 2021 को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह व उसका एक साथी दिलेर पुत्र जरनैल सिंह निवासी असंध जोकि फिलहाल अमरीका में रहता है। हम दोनों मिलकर लोगों से फोन करने उनसे फिरौती के तौर पर मोटी रकम देने की मांग करते हैं और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं व उनका काम धंधा बंद करवाने की धमकी देते हैं। इन वारदातों को अंजाम देने वाले व इन वारदातों में संलिप्त अन्य आरोपियों बारे भी गहनता से जांच जारी है। आरोपी नवनीत सक्सेना को आज जेल भेजा जाएगा।

SHARE