करनाल : दुकान से ए.सी. व वाशिंग मशीन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू

0
310
Karnal accused arrested
Karnal accused arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
ए.सी. व वाशिंग मशीन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। बता दें कि 30 जुलाई को कुंजपुरा रोड पर स्थित गोपी इलैक्ट्रोनिक्स एजेन्सी के मालिक अनिल कुमार ने एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उसकी दुकान से दुकान पर काम करने वाले नौकर या किसी अन्य आरोपी ने चार ए.सी. व तीन वाशिंग मशीन चोरी कर ली हैं। इस संबंध में अनिल के ब्यान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना शहर में धारा 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश डिटैक्टिव स्टाफ की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश उप निरीक्षक जसविंद तुली की अध्यक्षता में टीम द्वारा उपरोक्त दुकान पर ही काम करने वाले एक आरोपी सागर उर्फ राहुल निवासी जिला कैथल को सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त दुकान पर पिछले काफी समय से काम करता था और कोरोना महामारी के दौराने दुकान मालिक कोरोना संक्रमित होने के कारण दुकान पर ना आ सका। इसी दौरान जब भी किसी ग्राहक को कोई भी एसी या वॉशिंग मशीन डिलीवर करनी होती थी तो एक तो ग्राहक को डिलीवर कर देता था और उसके साथ एक अन्य ए,सी. या वॉशिंग मशीन अपने लिए निकाल लेता था। फिर उसे घर पर ले जाकर छुपा लेता था। आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा चार स्पिलिट ए.सी. व तीन वाशिंग मशीन बरामद की गई। आरोपी को  जेल भेजा गया है।

SHARE