Kargil Vijay Diwas – India has never been an estimator- PM Modi: कारगिल विजय दिवस समारोह-भारत कभी आंक्राता नहीं रहा-पीएम मोदी

0
269

 नई दिल्ली। आज इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि युुद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है। कारगिल विजय दिवस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर पर आज हर देशवासी शौर्य और राष्ट्र के समर्पित एक प्रेरणादायक गाथा को स्मरण कर रहा है। आज के अवसर पर मैं उन सभी शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने के षड़यंत्र को असफल किया। पीएम मोदी ने कहा कि करगिल में विजय भारत के वीर बेटे, बेटियों के अदम्य साहस की जीत थी। इस बार सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया। इसके अलावा ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ भी आज हमारे वीरों की गाथाओं से देश को प्रेरित कर रहा हैकरगिल में विजय भारत के सामर्थ्य और संयम की जीत थी। करगिल में विजय भारत के संकल्पों की जीत थी।

भारत का इतिहास गवाह है कि भारत कभी आंक्राता नहीं रहा है। मानवता के हित में शांतिपूर्ण आचरण हमारे संस्कारों में है। हमारा देश इसी नीति पर चला है। भारत में हमारी सेना की छवि देश की रक्षा की है। तो विश्व में हम मानवता और शांति के रक्षक भी है। करगिल में विजय भारत के मयार्दा और अनुशासन की जीत थी। उन्होंने कहा कि अपना रक्त बहाकर जिन्होंने सर्वस्व न्यौछावर किया उन शहीदों को, उनको जन्म देने वाली वीर माताओं को भी मैं नमन करता हूं। करगिल सहित जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों का अभिनंदन, जिन्होंने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाया। करगिल में विजय प्रत्येक देशवासियों की उम्मीदों और कर्तव्यपरायणता की विजय थी।

SHARE