कैथल: अग्रोहा धाम की ईकाईयों का गठन विदेशों में भी किया जाएगा : बजरंग गर्ग

0
384
National Working President of Agroha Dham
National Working President of Agroha Dham

मनोज वर्मा, कैथल:

अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी की एक अवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज की इकाईयों का विश्व व राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम सब का धाम है, अग्रोहा धाम का करोड़ों रुपए की लागत से विकास तेजी से करवाया जा रहा है। अग्रोहा धाम में सभी मंदिरों का सुंदरीकरण किया जाएगा व अप्पू घर के अंदर नए राईडर लगाकर विस्तार किया जा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से धाम में सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा भव्य ए.सी. भवन व हाल का निर्माण किया जा रहा है।

अग्रोहा धाम में खाटू श्याम जी का मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा, सत्संग भवन बनाया जाएगा व अग्रोहा धाम के मुख्य गेट का नवीनीकरण किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश के हर राज्यों के साथ-साथ विदेशों में वैश्य समाज के व्यक्तियों को अग्रोहा धाम से जोड़ा जा रहा है। अग्रोहा धाम की ईकाईयों का गठन विदेशों में भी किया जाएगा, जबकि वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार जगत में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वैश्य समाज के प्रतिनिधि देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम के नेतृत्व में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में जुटे हुए हैं। देश के कौने-कौने में समाज द्वारा मेडिकल कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला व प्याऊ आदि बनाकर जनता की सेवा का कार्य किया जा रहा है। देश के कौने-कौने में अग्रोहा धाम के भवन बनाने के लिए निर्माण समिति का गठन किया जाएगा, जो देश के हर राज्यों में जमीन खरीद कर भवन निर्माण का कार्य स्थानीय समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा।

SHARE