Kaithal News जटहेडी में यूपी निवासी मजदूर की हत्या करने के मामले में वांछित दोनों आरोपी गिरफ्तार

0
507
Kaithal News

मनोज वर्मा, कैथल:

Kaithal News : थाना पूंडरी के गांव जटहेडी में यूपी निवासी मजदूर की हत्या करने के मामले में वांछित 2 आरोपियों को थाना पूंडरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गंडासी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई। दोनो आरोपी वीरवार को अदालत में पेश कर दिए गए। जहां से उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (Kaithal News)

यह है पूरा मामला (Kaithal News)

प्रैसवार्ता के दौरान डीएसपी पूंडरी रविंद्र सांगवान ने बताया कि, विकास गोरा निवासी मुंदडी के ब्यान पर थाना पूंडरी में दर्ज मामले अनुसार उसने गांव जटहेड़ी में ज्ञानाराम की 9 एकड़ जमीन काश्त के लिए ली हुई है। जिसमें एक रिहायशी डेरा बना हुआ है। इस डेरे को जमीन मालिक ने बिजली ठेकेदार प्रदीप निवासी भालसी को किराये पर दिया हुआ है। जिसमें प्रदीप के पास काम करने वाले मजदूर रह रहे हैं।

इसमें ऊपर के चौबारे में जोनी निवासी यूपी व जींद के गांव हाट बांगडू निवासी अंकित व सोनू रह रहे थे। 13 दिसबंर की रात करीब सवा 11 बजे विकास ने अंकित के पास फोन करके बोर चलाने के लिए लाईट आने बारे पूछा था। जो अंकित ने उससे 500 रुपये उधार मांगे। जो उसने मना कर दिया। इसके बाद जब वह खेत में पहुंचा तो अंकित व सोनू नहीं मिले। जब चौबारे में जाकर देखा तो जोनी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था।

वह इसे देखकर घबरा गया। उसने तुरंत जमीन मालिक ज्ञानाराम के पास फोन किया। साथ ही ठेकेदार प्रदीप को बताया। वह घबराहट में घर जाकर सो गया। सुबह करीब 9 बजे फिर अंकित ने उसे फोन किया कि, उसने व सोनू ने जोनी को गंडासी मारी है। डीएसपी ने बताया कि, एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा जल्द से जल्द दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे।

थाना प्रबंधक पूंडरी सब इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 32 वर्षीय आरोपी अंकित तथा करीब 31 वर्षीय आरोपी विनोद कुमार दोनो निवासी बाड बांगडू जिला जींद को हाबडी मोड पूंडरी से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गंडासी बरामद कर ली गई। दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। (Kaithal News)

Also Read : Second Day of Seven Day NSS Camp बूंद-बूंद नहीं बरतोगे तो बूंद-बूंद को तरसोगे: डॉ. नांदल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE