नगर निकाय चुनाव में भाजपा को पता चल जाएगी जमीनी हकीकत-माजरा

0
325
BJP will know the ground reality in the municipal elections
BJP will know the ground reality in the municipal elections

मनोज वर्मा, Kaithal News : भारतीय जनता पार्टी के शासन से लोग कितना तंग हैं, इस बात की जानकारी नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिल जाएगी। लोगों का महंगाई के कारण जीना दूभर हो गया है। जमीनी स्तर पर लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी की वस्तुएं जुटाना मुश्किल हो रहा है। उक्त विचार पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने गांव तारागढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। माजरा ने कहा कि सरकार को आम जन से कोई लेना-देना नहीं है। रोहतक में ब्राह्मण समाज के लोग जमीन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं कैथल में किसान नलकूप कनेकशन के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के किसी भी नेता पर इस बात को लेकर कोई जूं नहीं रेंग रही। माजरा ने कहा कि कमेरे वर्ग के लिए इस सरकार ने जीना दूभर कर दिया है।

ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 व अवैध शराब सहित 133 आरोपी किए गिरफ्तार

कृषि उपकरणों के दाम कई गुणा बढ़ गए, सरकार नहीं दे रही ध्यान

खाद्य तेल हों, दालें हों, मसाले हों, पेट्रोल हो या डीजल, हर वस्तु की कीमतें इस सरकार के कार्यकाल में दोगूनी हो गई हैं। जबकि लोगों की आय घटती जा रही है। किसानों को फसल के पूरे दाम नहीं मिल रहे। समय पर खाद नहीं मिलती। समय पर बिजली नहीं आती। समय पर नहरों में पानी नहीं आता। इसके विपरीत कृषि की लागत बढ़ती जा रही है। कृषि उपकरणों के दाम कई गुणा बढ़ गए हैं। डीजल की कीमत के कारण खेती के काम महंगे से महंगे होते जा रहे हैं। सरकार के कानों पर कोई जूं नहीं रेंंग रही। सरकार के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। भाजपा नेताओं को चाहिए कि वे धरातल पर उतर कर लोगों की समस्याएं जानें। उनका समाधान करें। अन्यथा चुनाव में जनता उन्हें अच्छा सबक सीखाएगी। स्थानीय निकाय में भाजपा को अपनी कारगुजारियों का फल भुगतना पड़ेगा। गांव में पहुंचने पर लोगों ने माजरा का जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : पहला वीरवार रहा सबसे होट, लू के थपेड़े चलते रहे दिन भर

ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में मैनेज योअर स्ट्रेस बाय मैनेजमेंट योयर इमोशंस विषय पर सेमिनार का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE