Kaithal News:  नकली एसआई का फर्जी आई कार्ड बनाने वाला आरोपी सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबू

0
170
एसआई का फर्जी आई कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसआई का फर्जी आई कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार एसआई का फर्जी आई कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Kaithal News, मनोज वर्मा,कैथल:

गत 13 अक्तूबर 2022 को सीआईए-1 पुलिस द्वारा नकली एसआई काबू करने के मामले की आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजेश द्वारा करते हुए आरोपी रजत अत्री निवासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। गत 13 अक्तूबर 2022 की शाम सीआईए-1 पुलिस के एएसआई राजबीर सिंह की टीम पेट्रोलिंग के दौरान कुरुक्षेत्र बाईपास चौक पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को सूचना प्राप्त हुई कि एक लडक़ा एक्सयूवी-300 गाड़ी में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर सैक्टरों को जाने वाली सडक़ पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कार्यालय के पास गाड़ी में बैठा है तथा उसके पास हरियाणा पुलिस के जाली पहचान पत्र वगैरह है।

अगर तुरंत रेड की जाए तो उस नकली पुलिस वाले को काबू किया जा सकता है। पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर गाड़ी में बैठे आरोपी जिला जींद के सिंसर गांव निवासी विक्रम उर्फ विक्की को काबू कर लिया गया। पुलिस द्वारा गाडी के कब्जा में लेकर गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान गाडी से एक बटन वाला चाकू तथा 12 बोर के 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके आरोपी की गाडी व अन्य सामान वर्दी, बेल्ट,लाल जूते, फर्जी आई कार्ड व नेम प्लेट वगैरह बरामद सामान को कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी विक्रम से पूछताछ में सामने आया था कि उसका फर्जी हरियाणा पुलिस का आई कार्ड रजत उपरोक्त द्वारा तैयार किया गया था।

नकदी व अंगूठी स्नेचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

नकदी व अंगूठी स्नेचिंग के एक मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी मनीष कुमार द्वारा करते हुए आरोपी साहिल निवासी मोतिया बाजार समाना पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। रमेश लाल निवासी डोगरा कैथल की शिकायत अनुसार वह प्लम्बर का काम करता है। 12 अप्रैल को वह अपने मकान से करीब 10.00 बजे सूद अस्पताल के पीछे काम करने के लिये गया था। वह काम करके अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर के लिये चला और करीब दोपहर के 01.30 बजे सीवन गेट के पास पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर दो व्यक्ति आए और उसकी स्कूटी के आगे बाइक रोक कर उसके हाथ में पहनी अंगुठी व करीब 7 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा पहले ही वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य 2 आरोपियों बलजीत व भारत भूषण दोनो निवासी समाना जिला पटियाला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी बलजीत व भारत भूषण से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि वे दोनो वारदात करने के लिए साहिल उपरोक्त की बाइक का इस्तेमाल करते थे तथा साहिल को लूटी गई संपत्ति में से हिस्सा देते थे। आरोपी साहिल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस टीम पर हमला करके नशा तस्कर को छुड़वाने वाला गिरफ्तार

नशा तस्कर को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला करके नशा तस्कर को छुड़ाने के मामले की जांच पुलिस के एएसआई सुरेश द्वारा करते हुए आरोपी गांव कल्लर माजरा निवासी नायब राम को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसआई विक्रम सिंह की शिकायत अनुसार 25 जून को चीका थाने में नशा तस्करी को लेकर एक मुकदमा दर्ज हुआ था। एंटी नारकोटिक सेल ने कल्लर माजरा निवासी आरोपित महिला बचनी देवी को 112 ग्राम अफीम के साथ काबू किया था। महिला ने बताया था कि उसने अफीम जेठ अजैब राम से ली थी। 17 जुलाई को आरोपित अजैब राम के गांव में होने की सूचना मिलने पर वह एएसआई जगदीश, चालक मनप्रीत, होमगार्ड जगतार और चीका थाना प्रबंधक लहणा के साथ गांव कल्लर माजरा में पहुंचे। शाम करीब साढ़े सात बजे टीम गांव में पहुंची और आरोपित के घर गई। मौके से अजैब राम को पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाने लगे। उसी समय कुछ महिलाएं और अन्य अज्ञात व्यक्ति वहां आ गए। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी और आरोपित को गाड़ी से उतार लिया। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और नशा तस्कर को छुड़वा कर ले गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी नायब राम उपरोक्त वारदात में शामिल था।

नाबालिगा के साथ छेडख़ानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिगा के साथ छेडख़ानी करने के मामले की जांच महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता द्वारा करते हुए आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिगा की शिकायत अनुसार 10 जून को वह घर पर अकेली थी। उसके गांव के अशोक उपरोक्त ने उसे गैस चलाने के बहाने उनके घर बुलाया तथा उनके घर जाने पर वह मेरे साथ छेडख़ानी करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। उसके विरोध करने पर तथा किसी को इस बारे बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज किया गया।

थाना सदर पुलिस द्वारा सटोरिया काबू, नकदी बरामद

पुलिस द्वारा सिरटा से एक सटोरिये को काबू किया गया है। जिसके कब्जे से 3280 रुपए नकदी बरामद हुई। थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एचसी जयपाल की टीम को सांयकालीन गश्त के दौरान सूचना मिली की मानस सिरटा रोड पर को ऑपरेटिव सोसाइटी के पास लाइट की रोशनी में एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा उक्त जगह पर दी गई दबिश के दौरान वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी सिरटा निवासी अमर सिंह को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 3280 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

गुरुद्वारा से इन्वर्टर चुराने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

इन्वर्टर चुराने के मामले की जांच एचसी सुरेश कुमार द्वारा करने पर मंडवाल निवासी जोगिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मंडवाल निवासी रणजीत सिंह की शिकायत अनुसार उनके गांव में बने गुरुद्वारा में वह बतौर पाठी काम करता है। जहां गुरुद्वारा से 9 जून को दिन के समय उपरोक्त आरोपी द्वारा गुरुघर का ताला तोडक़र इन्वर्टर चुरा लिया था। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी जोगिंदर के कब्जे से पूछताछ के दौरान चोरी किया गया इन्वर्टर बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: इस राशि के लोगों को नौकरी मिलने के आसार, जानें बाकी के राशियों का कैसा रहेगा राशिफल

यह भी पढ़ें : Health Tips For Children: छोटे और बड़े बच्चों के बेहतर विकास के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 आदतें, जीवनभर मिलेगा फायदा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE