कैथल : 20 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतू 13 लाख 77 हजार रुपये का ऋण करवाया उपलब्ध : डीसी

0
370

मनोज वर्मा, कैथल :
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान गत जुलाई माह तक जिला के 20 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें 1 लाख 32 हजार रुपए अनुदान राशि है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। जिला में अब तक पशुपालन के लिए प्रथम पशु हेतू 6 लाभार्थियों को 3 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया है, जिसमें 30 हजार रुपये अनुदान राशि है। सूअर पालन के लिए 1 लाभार्थी को 60 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध किया गया है, जिसमें 10 हजार रुपये अनुदान राशि है। औद्योगिक क्षेत्र में अपनी इकाई शुरू करने के लिए 13 लाभार्थियों को 10 लाख 17 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें से 92 हजार रुपये अनुदान राशि है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि गत जुलाई माह में 5 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 3 लाख 10 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें 25 हजार रुपये अनुदान राशि है। पशुपालन प्रथम पशु हेतू 3 लाभार्थियों को 1 लाख 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया है, जिसमें 15 हजार रुपये अनुदान राशि है। औद्योगिक क्षेत्र में अपनी इकाई शुरू करने के लिए 2 लाभार्थियों को 1 लाख 60 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें से 10 हजार रुपये अनुदान राशि है।