कैथल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने लौटाए कृषि यंत्रों की बुकिंग के पैसे

0
232

मनोज वर्मा, 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि किसानों ने इनसीटू फसल अवशेष प्रबंधन एवं कृषि मशीनीकरण उप मिशन स्कीम के तहत पोर्टल पर वर्ष 2019-2020 के कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग राशि व टोकन मनी के आनलाईन आवेदन के साथ जमा करवाए थे। अधिकतर किसानों की बुकिंग राशि व टोकन मनी उनके खातों में वापिस भेजी जा चुकी है। कुछ आवेदनकतार्ओं के खातों के आईएफएससी कोड बदलने या खातों में लेन-देन न करने के कारण बुकिंग राशि जमा नहीं की जा सकी। यदि किसी आवेदनकर्ता की बुकिंग राशि व टोकन मनी उनके खातों में वापिस ट्रांसफर नहीं हुई तो वह किसान अपने बैंक खातों की प्रविष्टियां पूर्ण करवाकर व आधार कार्ड लेकर किसी भी कार्य दिवस में आगामी 6 अगस्त सायं 5 बजे तक जिला परिषद भवन कैथल में मौजूद सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में आकर सम्पर्क करें ताकि केस उच्च कार्यालय को भेजकर बुकिंग राशि वापिस खातों में डलवाई जा सके।

SHARE