कैथल: बी.आर.डी.एम.पब्लिक स्कूल में मनाया  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

0
303

मनोज वर्मा, कैथल:
जींद रोड स्थित बी.आर.डी.एम.पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख थे। प्रधानाचार्य वरुण जैन ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकगण को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। उसके बाद उन्होंने स्कूल में तीज-त्योहारों को मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि, इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को भारतीय संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है और वे इसे अपने जीवन में आत्मसात करते हैं। इस अवसर पर अध्यापिका पूजा पुनिया ने जन्माष्टमी पर्व पर व श्री कृष्ण की लीलाओं पर अपने भाषण के माध्यम से प्रकाश डाला।

छठी कक्षा की छात्राओं एकता ,अनवेक्षा, रिया, वैशाली, जानवी ने राधा ढूंढ रही व कृष्ण भगवान के अन्य गीतों पर मन को लुभाने वाला समूह नृत्य पेश किया। नौवीं कक्षा की छात्राओं तानिया और हंसिका ने मैं बरसाने की छोरी गीत पर युगल नृत्य प्रस्तुत करके वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया । इसके पश्चात कक्षा सातवीं और दसवीं से प्रिया, पूर्वा और अंशिका  ‘वो किशना है’ और नैंसी एवम दिव्या ने नैनो वाले ने गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव को भक्तिमय कर दिया । नर्सरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उन्होंने कृष्ण, राधा, मीराबाई, सुदामा, गोपियां आदि की पोशाकें डालकर पात्रों का चरित्र चित्रण किया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से अंशिका, के.जी.से वंशिका और पीहूं, पहली कक्षा से मोक्ष और ध्रुव, दूसरी कक्षा से डोली एंड तनिष्क, तीसरी से परी, चौथी से जैस्मिन, पांचवी से हर्ष और तनवी को सबसे सुंदर पोशाक पहनने व प्रभावशाली प्रस्तुति देने के लिए प्रथम घोषित किया गया। इस अवसर पर मानसी जैन, हीना, निशा, प्रीति, मोनिया, अनु, पूजा, पूजा मल्होत्रा, पुष्पा आदि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

SHARE