कैथल : अंतरर्राजीय गाडी चोर गिरोह से जुडा 8वां सदस्य काबू

0
314
Kaithal
Kaithal

मनोज वर्मा, कैथल :
कुख्यात अंतरर्राजीय गाडी चोर गिरोह के 8वें सदस्य को सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबु करके गिरफतार कर लिया गया। बता दें की सीआईए-1 पुलिस द्वारा कुखयात अंतरराज्जीय गाडी चोरगिरोह के 7 सदस्यों को पहले ही गिरफतार करके उनके कब्जे से 34 चोरीशुदा गाडियां बरामद की जा चुकी है। गिरफतार किया गया आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसका व्यापक पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कुखयात अंतरर्राजीय गाड़ी चोर गिरोह के 8वें सदस्य चेतन निवासी शिव कालोनी करनाल को सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में हैडकांस्टेबल मनीष कुमार की टीम द्वारा बल अड्डा कौल से काबू करके गिरफतार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि हरिश कुमार निवासी कलायत की 14 जुलाई की रात उसके मकान के नजदीक से उसकी स्वीफट गाडी चुरा ले जाने के मामले में 21 जुलाई को सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी शुभम निवासी शिव कालोनी करनाल तथा आरोपी गुरमीत निवासी बीर बडाला जिला करनाल को गिरफतार करके उनके कब्जे से चोरीशुदा स्वीफट गाडी सहित एक अन्य चोरीशुदा क्रेटा गाडी बरामद की गई थी। जबकि उनके साथी आरोपी चेतन की गिरफतारी बकाया थी। आरोपियों से पूछताछ उपरांत थाना शहर में मामला दर्ज करके सीआईए-1 पुलिस द्वारा उनके नेटवर्क से जुडे आरोपी परणीत निवासी मील रोड चौक बाजार डोईवाला जिला देहरादुन उत्तराखंड, नरेश कुमार उर्फ काला निवासी संडील जिला जीन्द, कुलदीप उर्फ जेपी निवासी देवबन, विशाल निवासी आजाद नगर हिसार तथा संदीप निवासी लक्ष्मी विहार कालोनी हिसार को भी गिरफतार कर लिया गया था। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के कब्जे से अब तक कुल 34 चोरीशुदा गाडियां बरामद की जा चुकी है।
बता दें कि आरोपी गुरमित, शुभम तथा चेतन गाडियां चुराकर आरोपी परणीत को बेच देते थे। आरोपी परणीत आगे सभी गाडियां स्क्रैप का धंधा करने वाले आरोपी नरेश, कुलदीप, विशाल तथा संदीप को बेच देता था। फिर ये सभी आरोपी स्क्रैप वाली गाडियों के चैसिस नम्बर के पार्ट की कटिंग करके चोरी शुदा गाडियों के चैसिस नम्बर के पार्ट की जगह वैल्डिंग करके उस पर पेन्ट करके उसको अच्छे से सैट कर देते। लेकिन उन गाडियों का ईन्जन नम्बर नहीं बदलते थे। कई गाडियों के ईन्जन नंबरो पर ग्राईन्डर मार देते थे। फिर उस गाडी पर स्क्रैप वाली गाड़ी की नम्बर प्लेट लगा देते हैं तथा स्क्रैप में खरीदी गई गाडी के कागजों का प्रयोग तैयार शुदा गाड़ियों पर किया जाता था। उन गाडियों पर नम्बर प्लेट व चैसिस नम्बर तो स्क्रैप वाली गाडियों का होता था लेकिन ईन्जन नम्बर चोरी वाली गाडियों का होता था या ग्राईन्डर किया होता हथा। जो इस प्रकार से तैयार की गई गाडियों को बाहर मार्किट में बेच देते थे। एसपी ने बताया आरोपी चेतन शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसका व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

SHARE