Eye Donation : कच्चा कैंप निवासी संतोष रानी ने किया नेत्रदान 

0
160
Eye Donation
संतोष रानी
Aaj Samaj (आज समाज), Eye Donation,पानीपत : कच्चा कैंप निवासी संतोष रानी 75 वर्षीय 2 वर्ष पहले नेत्रों के दान का फॉर्म भरा गया था, आज जब वह अपने सांसो को त्याग प्रभु चरणों में पहुंची तो उनके बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा किया। सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की टीम डॉक्टर केतन और डॉक्टर रामहेर ने नेत्रों का दान करवाया। यह कार्य जन सेवा दल के सहयोग से हुआ। इन नेत्रों को रोहतक पीजीआई मेडिकल में भेजा गया। सचिव चमन गुलाटी का कहना है जब तक हम लोगों को प्रेरित नहीं करेंगे तब तक वह नेत्रों का दान नहीं करते। जनसेवा दल की टीम ने अपील की कि अगर आप उनके नेत्रों का दान करवाते हैं तो दो घरों में रोशनी मिलती है। अगर इसे अग्नि की भेंट करते हैं तो दो चुटकी राख होती है। सचिव चमन गुलाटी ने परिवार का धन्यवाद किया और कहा कि आपने इतने बड़े दुख के समय बहुत ही बड़ा महान कार्य किया है और सिविल अस्पताल की डॉक्टर की टीम का भी धन्यवाद किया। सेवा के कार्य में डॉक्टर रामहेर, कमल गुलाटी, यश बंगा और जनसेवा दल की पूरी टीम ने सहयोग किया।
SHARE