Jute or cloth bags should be used to prevent diseases: Chairman: बीमारियों से बचाव के लिए जूट या कपड़े के थैलो का प्रयोग की जाये: चेयरमैन 

0
546
पटियाला।) ज़िंदगी में बीमारियाँ रहित होने के लिए हमें अपने भोजन लेने के लिए जागरूक होना पड़ेगा और प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल बंद करनी पड़ेगी। हम देखते हैं क्या प्लास्टिक के लिफ़ाफ़े में लाई वस्तु जल्दी ख़राब हो जाती है और फफूँद लग जाती है।इस का प्रयोग के साथ कैंसर जैसी बीमारी भी हो जाती है। इस लिए आओ हम प्रण करें कि हम प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे, बल्कि कपड़े के थैले या जुट के थैलो का प्रयोग करेंगे।इस में बीमारियाँ से भी बचाओ होता है और हमारा कीमती सामान सब्ज़ी भी अच्छे ढंग के साथ घर आ जाती है।यह विचार  सतविन्दर सिंह मरवाहा चेयरमैन पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग के साथ कपड़े के थैलो का उद्घाटन करते हुए बोले। इस मौके उन के साथ कुरनेश गर्ग मैंबर सचिव भी के साथ थे।उन्होंने पटियाला सोशल वैल्लफेयर सोसायटी के कामों की श्लाघा की और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने और बीमारियाँ रहित रहने के लिए लोगों को जागरूक करन के लिए प्रशंसा की।
विजै कुमार गोयल प्रधान पटियाला सोशल वैल्लफेयर सोसायटी ने थैले बना कर देने के लिए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का धन्यवाद किया और लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए और कपड़े के थैलो का प्रयोग करन के लिए कहा। उन्होंने कहा पटियाला सोशल वैल्लफेयर सोसायटी पिछले पंद्रह सालों से कपड़े के थैले या जुट के थैले बरताव के लिए जागरूक कर रही है।थैलो में सब्ज़ी भी लाओ और अपनी ज़िंदगी भी बचाओ। इस अवसर पर अरविन्द अग्रवाल भी उपस्थित थे।
SHARE