- बिहार में जीत कड़ी मेहनत का नतीजा
BJP On West Bengal Elections, (आज समाज), नई दिल्ली: बिहार फतह करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब मिशन बंगाल में जुट गई है। इसी मकसद से बुधवार रात को पार्टी नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। उन्होंने खासकर, पार्टी की बंगाल इकाई के कार्यकर्ताओं से प्रदेश की लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। रात्रि भोज में पहुंचे बीजेपी के सभी नेता बिहार की जीत से काफी उत्साहित नजर आए। बैठक में उन्हें गया का तिलकुट, मिथिला का प्रसिद्ध मखाना व मधुबनी पेंटिंग से सजी शाल भेंट की गई।
बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीता है एनडीए
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीती है और इसमें एनडीए सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अमित शाह ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से कहा कि बंगाल में चुनावों के नजदीक आता देखकर सभी मिशन मोड में रहें। किसी की भी कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है और इसके लिए सभी तैयार रहें।
चुनावों में एक फीसदी योगदान के भी बड़े मायने
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री बोले कि यह सभी नेता व कार्यकर्ताओं की लगातार मेहनत का परिणाम है। अमित शाह ने कहा, चुनावों में एक फीसदी योगदान के भी बड़े मायने होते हैं, लेकिन कोई भी नेता यह न सोचे कि उसकी बदौलत जीत मिली है। ऐसा समझने से घमंड आता है। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा, आपका दायित्व चुनाव लड़ाने का नहीं बल्कि ‘जहां कम वहां हम’ की भूमिका में था।
जेडीयू व भाजपा ने हासिल किया है 85% का स्ट्राइक रेट
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के दो मुख्य घटक दलों जेडीयू व भाजपा ने 101-101 सीट पर लगभग 85 फीसदी का स्ट्राइक रेट हासिल किया है। गठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया है। भाजपा ने 2020 के चुनाव के दौरान जीती 74 सीटों के बजाय इस बार 89 सीटें अपनी झोली में डाली। इस तरह इस बार के चुनावों में पार्टी सबसे बड़ी बनकर उभरी। वहीं गठबंधन के मुख्य सहयोगी दल जेडीयू ने 43 की जगह इस बार 85 सीटें जीती हैं।
ये भी पढ़ें: West Bengal Assembly: सदन के अंदर भाजपा-टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट