Joint military exercises may increase China’s concern: संयुक्त सैन्य अभ्यास से बढ़ सकती है चीन की चिंता

0
186

नई दिल्ली। पश्चिमी प्रशांत महासागर के समीप भारत-अमेरिका और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास के 23वें संस्करण की शुरूआत हो चुकी है। इस सैन्य अभ्यास से चीन की चिंता बढ़ सकती है। क्योंकि चीन पहले से ही समुद्र के इस हिस्से को अपना जलक्षेत्र मानता है और किसी भी प्रकार की सैन्य गतिविधि को सीधा अपनी संप्रभुता का उल्लंघन समझता है। माना जा रहा है कि चीन इस अभ्यास पर कड़ी प्रतिक्रिया दे सकता है।
भारत की ओर से इस अभ्यास में 6100 टन वजनी आईएनएस सहयाद्रि, पनडुब्बी विध्वंसक आईएनएस किल्टन और पी8आई मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं।

SHARE