JNU: Unfortunate incident after violence, start new – VC Jagdish: जेएनयू-हिंसा के बाद घटना दुर्भाग्यपूर्ण, करें नई शुरूआत-वीसी जगदीश

0
162

नई दिल्ली। जेएनयू वैसे तो एक विश्वविद्यालय है लेकिन इन दिनों जिस तरह के हालात जेएनयू में देखने को मिले हैं यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जेएनयू में हिंसा के बाद अब वीसी जगदीश कुमार का कहना है कि हमें नई शुरूआत करनी चाहिए। वीसी जगदीश कुमार ने रविवार को नकाबपोश लोगों और छात्रों के बीच कैंपस में हुई झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंनने कहा कि हमारा परिसर किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए बहस और चर्चा के लिए जाना जाता है। हिंसा कोई समाधान नहीं है। साथ ही वीसी ने कहा कि कैंपस में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए हम हर कोशिश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। छात्र अब शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। हमें एक नई शुरूआत करनी चाहिए और अतीत को पीछे छोड़ देना चाहिए।
बता दें कि जेएनयू परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच रविवार शाम नकाबपोशों जो हथियार लाठी और डंड़ों से लैस थे, उन्होंने जूएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों के साथा मारपीट की थी। यह लोग चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना में कई छात्र घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार, रविवार शाम करीब 5 बजे बड़ी संख्या में नाकाबपोश साबरमती टी-प्वाइंट पर पहुंच गए। अचानक हुए इस हमले से छात्रों में खलबली मच गई और वे जान बचाने के लिए हॉस्टल की ओर दौड़ने लगे। हमलावरों ने भी पीछा किया और हॉस्टल तक पहुंच गए थे।

SHARE