JNU issue raised in Rajya Sabha Zero Hour, Opposition opposes police action on students: राज्यसभा के शून्यकाल में उठा जेएनयू का मुद्दा, विपक्ष ने किया छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का विरोध

0
249

एजेंसी , नई दिल्ली। राज्यसभा का आज का दिन जेएनयू के मुद्दे से शुरु हुआ। आज विपक्षी दलों ने जेएनयू में बढ़ाई गई फीस का मुद्दा उठाया। साथ ही विपक्षी दलों ने फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों पर कथित पुलिस कार्रवाई का विरोध किया जबकि भाजपा के एक सदस्य ने फीस विरोध के विरोध में चल रहे आंदोलन के ”औचित्य पर सवाल उठाया। जेएनयू का मुद्दा शून्यकाल में माकपा के राज्यसभा सदस्य के के रागेश ने उठाया। उन्होंने सभापति की अनुमति से जेएनयू में हुई फीस बढ़ोतरी और उसका विरोध कर रहे छात्रों का मुद्दा उठाया। उन्होंने फीस बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलन को दबाने के लिये की गयी पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की। विपक्षी दलों के विभन्न सदस्यों ने रागेश द्वारा उठाये गये इस विषय से स्वयं को संबद्ध करते हुए उनकी इस मांग का समर्थन किया। इस दौरान भाजपा के प्रभात झा ने भी शून्यकाल के दौरान जेएनयू में फीस बढ़ोतरी और छात्रों के अधिकारों के नाम पर चल रहे आंदोलनों के ”औचित्य पर सवाल उठाया। झा ने कहा कि जेएनयू का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन ”पिछले कुछ सालों से जेएनयू परिसर में छात्र आंदोलनों की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की।

SHARE