पठानकोट : जेएमके क्रिकेट एकेडमी ने दो दिवसीय क्रिकेट टूनार्मैंट का किया आयोजन :-हरमन इलैवन ने ट्राफी पर किया कब्जा

0
408

राज चौधरी, पठानकोट :
जेएमके इंटरनेशनल स्कूल में जेएमके क्रिकेट एकेडमी ने दो दिवसीय टैनिस बाल क्रिकेट टूनार्मैंट प्रिंसिपल विनीता महाजन की अध्यक्षता में करवाया गया। इस दौरान राम एक्सक्लूसिव के मालिक अजय महाजन और समाज सेवक बी.डी चुघ विशेष तौर पर उपस्थित हुए। जेएमके क्रिकेट एकेडमी के कोच अमन की देखरेख में जिला पठानकोट की अंडर-18 की 5 टीमों ने भाग लिया। जिसमें माही इलैवन, हरमन इलैवन, प्लाजमा क्रिकेट एकेडमी, धौनी इलैवन और अर्ष इलैवन शामिल रही। इस दौरान सभी टीमों के बीच 5 मैच करवाए गए जिसमें फाइनल में हरमन इलैवन ने माही इलैवन को हराकर कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टूनार्मैंट के दौरान जेएमके की ओर से सहोदया के अध्यापक और प्रैस के बीच एक फ्रैंडली मैच भी खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा।

सोमवार को तीन मैच खेले गए, जिसमें सबसे पहला मैच अर्ष इलैवन और प्लाजमा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसे अर्ष इलैवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 182 रन बनाए। विक्रांत पठानिया ने सर्वाधिक नाबाद 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करती हुई प्लाजमा एकेडमी मात्र 80 रन ही बना पाई। अर्ष इलैवन ने यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच माही इलैवन और धोनी इलैवन के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी इलैवन की टीम ने 12 ओवर में 121 रन बनाए। माही इलैवन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 9 ओवर में 122 रन बनाकर इस मैच में जीत हासिल कर ली। इसी तरह सैमीफाईनल मैच हरमन इलैवन और धोनी इलैवन के बीच खेला गया। जिसमें धोनी इलैवन की टीम ने 10 ओवर में 100 रन बनाए, हरमन इलैवन की ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में 101 रन बना कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मंगलवार को दो मैच खेले गए, जिसमें दूसरा सैमीफाइनल अर्ष इलैवन और माही इलैवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्ष इलैवन ने 10 ओवर ने 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए माही इलैवन ने 8.1 ओवर में 109 रन बना कर फाईनल में प्रवेश कर लिया। फाईनल मैच हरमन इलैवन और माही इलैवन के बीच खेला गया जिसमें माही इलैवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 87 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमन इलैवन की टीम ने 9.4 ओवर में 88 रन बना कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके साथ विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर स्पोटर्स टीचर शशी कुमार, कंवलप्रीत कौर, कनिका महाजन, राकेश पठानिया, कुलदीप राय, सन्नी डोगरा, गुरनाम सिंह, कुशल सैनी आदि उपस्थित थे।

SHARE