JK Elections Voting: दोपहर तीन बजे तक 50.65 प्रतिशत वोटिंग

0
119
JK Elections Voting दोपहर तीन बजे तक 50.65 प्रतिशत वोटिंग
JK Elections Voting: दोपहर तीन बजे तक 50.65 प्रतिशत वोटिंग

Jamm-Kashmir Elections, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी पहले चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक 50.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 70.03% मतदान

तीन बजे तक किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 70.03 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम पुलवामा में 36.90 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। किश्तवाड़ से भारतीय जनता के उम्मीदवार प्रत्याशी शगुन परिहार ने बागवान मोहल्ले में बगैर पहचान पत्र के वोट डलवाने का आरोप लगाया, जिसके कारण कुछ देर के लिए वोटिंग रुकी रही।

जानें क्या कहती हैं इल्तिजा मुफ्ती

अनंतनाग में बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी प्रत्याशी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि काफी लोग मतदान के लिए बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं खुद मतदान केंद्रों पर घूम रही हूं और मैंने देखा कि लड़कियां, युवा व बुजुर्ग सभी मतदान करने के लिए केंद्रों पर आ रहे हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, हमारी पार्टी दक्षिण कश्मीर में नंबर एक पार्टी बनेगी। बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं।

2014 के बाद हो रहे चुनाव

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे। उस समय पहले चरण में दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर वोटिंग हुई थी। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने तब क्षेत्र में 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा और कांग्रेस को 4-4 सीटें मिली थीं। फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस को 2 और एक सीट सीपीआई (एम) के खाते में गई थी।

विस्थापित कश्मीरी पंडितों के विशेष मतदान केंद्र

देश के जिन राज्यों में विस्थापित कश्मीरी पंडित रह रहे हैं उनके लिए देश की राजधानी दिल्ली के अलावा जम्मू व उधमपुर में 24 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वह अपने वोट यहां डाल सकेंगे।

यह भी पढ़ें :  JK Elections Updates: पहले चरण में 9 बजे तक 11% मतदान, बीजेपी व कांग्रेस ने की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील