Jind News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोलियां

0
108
Albendazole tablets were given to children on National Deworming Day
नागरिक अस्पताल में बच्चों को गोली खिलाते हुए डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला।
  • 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के चार लाख 80,800 बच्चों को गोलियां खिलाने का रहा लक्ष्य
  • जो भी बच्चा दवा खाने से छूटा वो मॉपअप दिवस 24 सितंबर को खिलाएं दवा : डॉ. गोपाल गोयल

(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बच्चों को एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाने की शुरूआत बुधवार से की गई। अभियान की शुरूआत सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने की। उनके साथ
वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण चालिया, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन साथ रहे। वहीं नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग के मुख्य गेट पर बच्चों को डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने गोलियां खिलाई।

अभियान के तहत 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के चार लाख 80,800 बच्चों को गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसे सफलता पूर्वक हासिल यिका गया। अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सौ से अधिक टीमों ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, भट्ठों व बाहरी क्षेत्रों में जाकर गोली खिलाने का काम किया। अब अगर कोई बच्चा एलबेंडाजोल की गोली खाने से चुक जाता है तो 24 सितंबर को मॉप अप दिवस के तौर पर उस बच्चे को गोली खिलाने का काम किया जाएगा।

एलबेंडाजोल की गोली खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं : सीएमओ

सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि एलबेंडाजोल की गोली खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं व खून बढऩा भी शुरू हो जाता है। पढ़ाई के दौरान एकाग्रता बढ़ती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, सभी बच्चों को साल में दो बार व हर छह महीने बाद एल्बेंडाजोल गोली अवश्य खानी चाहिए। स्वास्थ्य टीमें बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाएंगे ताकि बच्चों को कुपोषण व खून की कमी न हो और उनका शारीरिक व मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो सके।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के लिए व 20 वर्ष से 24 वर्ष तक के शादीशुदा महिला (गर्भवती व शिशु को दूध पिलाने वाली  माताओं) के लिए है। इसके लिए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों के बच्चों को शामिल किया गया है। बच्चों को गोलियां खिलाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। यह गोली बच्चों के स्वास्थ्य व उनके शारीरिक विकास के लिए बहुत फायदेमंद है।

स्वास्थ्य टीमों ने अभियान चला खिलाई गोलियां : डॉ. चंद्रमोहन

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि गोल स्कूल, कालवा स्कूल व हैप्पी स्कूल से अभियान की शुरूआत हुई और इसके बाद स्वास्थ्य टीमों ने जिलाभर में शिक्षण संस्थानों, बाहरी क्षेत्रों में जाकर एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिवस पर बच्चों को खिलाई जाने वाली एल्बेंडाजोल गोली का फायदा ही फायदा है।

 

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : पांडु पिंडारा में नाबालिग लड़की बालिका वधु बनने से बची