Jind News: जजपा ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी

0
48

(Jind News)जींद। लोकसभा चुनाव के बाद अब जजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अर्बन एस्टेट स्थित पार्टी कार्यालय में जींद, करनाल, कैथल पानीपत जिला के कार्यकर्ताओं के साथ दुष्यंत चौटाला ने अलग-अलग बैठक की। इस दौरान जिला प्रभारी राजेंद्र लितानी व प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा भी मौजूद रहे।

सभी नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ माहौल होने के कारण सिर्फ भाजपा के विरोध में ही मत पड़े। इसके चलते जजपा को कम वोट मिले। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। अगले 100 दिन तक मेहनत करें। इस दौरान योजना बनी की 11 जुलाई को जींद जिला के कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक होगी। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता तैयारी करें। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें:https://www.aajsamaaj.com/charkhi-dadri-news-hooliganism-is-at-its-peak-in-haryana-sushil-gupta/