Jind News : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में ड्यूटी लगना गर्व का विषय : रजा

0
156
It is a matter of pride to be on duty during the great festival of democracy, elections: Raza
अधिकारियों की समस्याएं सुनते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी।
  • पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया ईवीएम का हैंडऑन प्रशिक्षण  
  • मास्टर ट्रेनर्स ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सीयू, बीयू, वीवीपैट, ईवीएम तथा विभिन्न प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

(Jind News) जींद। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा के मार्ग दर्शन में विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों के लिए प्रथम चरण की पायलट रिहर्सल स्थानीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में बुधवार को आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी पांच अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव हेतु मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और कर्मचारियों की रिहर्सल के चरण शुरू हो चुके हैं। वीरवार को पीठासीन अधिकारी व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की रिहर्सल का आयोजन किया गया। चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार एवं सेवानिवृत चुनाव नायब तहसीलदार खेमचंद सैनी ने मतदान प्रक्रिया व ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और चुनाव में ड्यूटी लगना अपने आप में गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी कर्मचारी और अधिकारी आयोग द्वारा जारी इन्फोर्मेशन हैंडबुक को ध्यान से पढ़ें। जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मतदान बूथ के लिए रवाना होने के बाद पोलिंग पार्टियां केवल निर्धारित वाहन में ही जाएं। ईवीएम केवल जीपीएस लगे निर्धारित वाहन में सुरक्षाबलों के साथ ही मूवमेंट करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया व चुनावों से संबंधित अन्य कार्यों को निर्धारित नियमावली के तहत समय सारिणी के अनुरूप पूरा करवाने के लिए पहला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिफ्ट वाइज सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों की जानकारी देने के साथ.साथ ईवीएम व वीवीपैट की हैंडलिंग के लिए तकनीकी रूप से भी  कुशल बनाया जा रहा है।

चुनाव के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग करवाने के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी व पोलिंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को बैच के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए अति आवश्यक है। क्योंकि ट्रेनिंग के जरिये ही मतदान की पूरी प्रक्रिया को आयोजित करवाने को लेकर विस्तृत जानकारी अधिकारी को दी जाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ईवीएम खराब होने की स्थिति में नियमानुसार कार्य करें और अविलम्ब एआरओ को सूचित करें। यदि मॉक पोल के दौरान सीयू या बीयू या वीवीपैट ठीक से काम नहीं करता है तो संबंधित यूनिट को ही बदला जाए। यदि वास्तविक मतदान के दौरान सीयू या बीयू ठीक से वल्र्ड नहीं होता है तो सीयू, बीयू और वीवीपीएटी के पूरे सेट को बदल दें। ऐसे मामले में प्रत्येक प्रतियोगिता में केवल एक ही मतदाता का चयन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग पांच अक्टूबर शनिवार को होगी। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम को छह बजे तक मतदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान एडीसी एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी विवेक आर्य के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चुनाव प्रदीप सरोहा, कानूनगो दीपांशु एवं सम्बंधित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : चुनावी रण में निर्दलियों की फौज से बिगड़ सकते है कांग्रेस के समीकरण,