Jind News : बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 170 ग्राम अफीम बरामद

0
125
Jind News : बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 170 ग्राम अफीम बरामद
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ ने टेंडरी मोड नाका के निकट बाइक सवार दो युवको को काबू कर उनके कब्जे से 170 ग्राम अफीम को बरामद किया है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक नशीले पदार्थ के साथ पटियाला चौक की तरफ से टेंडरी मोड की तरफ आने वाले हंै। सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियो ने नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक सवारों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद बाइक सवार दो युवक वहां पर पहुंचे।

युवक के कब्जे से 170.13 ग्राम अफीम बरामद हुई

पुलिसकर्मियो ने बाइक सवार युवकों को रोक कर तलाशी ली तो पीछे बैठे युवक के कब्जे से 170.13 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान लाखन माजरा निवासी विकास तथा बाइक चालक की पहचान गांव के ही सागर के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने विकास तथा सागर के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : FD Interest Rates : ये 5 बैंक दे रहे हैं FD पर 9 प्रतिशत तक का रिटर्न