Jinavani Vidya Bharti Senior Secondary School में दशहरा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
124
Jinavani Vidya Bharti Senior Secondary School
Jinavani Vidya Bharti Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Jinavani Vidya Bharti Senior Secondary School,पानीपत : जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पावन नवरात्री के बाद आने वाला पर्व ‘दशहरा’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व पर स्कूल के नन्हे राजकुमारों ने विभिन्न वेशभूषाओं में जैसे-हनुमान,राम,रावण,सीता आदि का रोल अदा  किया। इन वेशभूषाओं में नन्हे कलाकारों ने राम बारात, डांडिया आदि नृत्य से स्कूल के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए लघु राम -कथा का भी प्रदर्शन किया। इस पावन अवसर पर स्कूल समिति, प्रबंधक संजीव जैन, उप प्रबंधक दिनेश जैन, मेहुल जैन ने बच्चों को दशहरा का महत्व बताते हुए रावण दहन करने वाले श्री राम को प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड़ ने बच्चों को बताया कि आज का दिन की महता बड़ी कथात्मक है आज वही दिन है जब श्री राम ने दस सिरों वाले चारों वेदों के ज्ञाता लंका के राजा रावण का संहार किया था। यह दिन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है रावण राज से हमें ज्ञान मिलता है कि बुराई चाहे कितनी बड़ी क्यों न हो, लेकिन सदैव रहने वाली नहीं है एक दिन श्री राम आकर उस बुराई को समाप्त अवश्य करते हैं। जैसा कि आज हमारे स्कूल में इस पर्व को मनाकर दर्शाया गया। इस पावन बेला पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा। बच्चों व बड़ों ने इस पावन अवसर का जमकर लुत्फ उठाया।
SHARE