झज्जर : ओम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में निकाली तिरंगा यात्रा

0
328
kamlesh

 

 

धीरज चाहर, झज्जर:
तिरंगा यात्रा मे सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल विधायक कमलेश ढांडा दीपक मंगला व अन्य बीजेपी नेताओं ने शिरकत की। हजारों की संख्या में ट्रैक्टर और गाड़ियां लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोग। यात्रा में शामिल हुए लोगों ने देशभक्ति के गीत अपने ट्रैक्टरों में बजाए और भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए। भाजपा की तिरंगा यात्रा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में बादली हलके के गांव बादशाह से शुरू होकर झज्जर होते हुए दारौली गांव तक गई। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि शहीदों की याद में यह यात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि तिरंगा यात्रा का हर जगह बहुत अच्छा स्वागत किया जा रहा है और ओलंपिक में मेडल विजेताओं को उन्होंने बधाई दी। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज का दिन और भी खास हो जाता है क्योंकि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन चला गया था जिसमें उन्होंने करो या मरो का नारा दिया था।

भावुक होते हुए प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज हम देश में जो यह चैन की सांस ले रहे हैं यह सब सेनाओं में शहीद हुए जवानों को स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही ले रहे हैं हमें प्रत्येक सेना के जवान को इज्जत देनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। वहीं विधायक कमलेश डांडा ने कहा कि भाजपा की आज की यह शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा सफल रही और हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविंद्र खटाना भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि सैकड़ों गाड़ियों के साथ यहां पहुंचे और बादली से उन्हें भरपूर प्यार मिला उन्होंने बताया कि वह भी एक सेना के परिवार से संबंध रखते हैं जिसमें बहुत सारे सैनिक देश में सेवा दे चुके हैं। वही सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा भाजपा ने जो शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा शुरू की है वह बहुत ही भव्य तरीके से पूरे हरियाणा में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी के नेतृत्व में निकाली गई है।

SHARE