Jhajjar News दुकान में सिलेंडर के कारण लगी आग, सामान जल कर राख

0
670
Jhajjar News

धीरज चाहार, झज्जर:

Jhajjar News : झज्जर के तुलाराम चौक पर एक परचून की दुकान में आग लग गई। और दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया। जिससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ। वहीं बताया जा रहा है कि यह आग सिलेंडर के कारण लगी है। वहीं मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मचारियों ने ज्यादा नुकसान होने से बचाया। वहीं दुकान से सात छोटे और बड़े सिलेंडर हुए बरामद।

Jhajjar News

दमकल कर्मचारी के मुताबिक आमतौर पर परचून की दुकान के आड़ में बड़े सिलेंडरों के अंदर से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का काम किया जाता है प्रशासन को भी यह देखना पड़ेगा कि लगातार चेकिंग का दावा कर रहे प्रशासन की नाक के नीचे कैसे बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में एलपीजी गैस भरी जाती है। प्रवासी श्रमिकों को छोटे सिलेंडरों में भरके एलपीजी गैस के सिलेंडर बेचे जाते हैं।

Jhajjar News

दुकान में कोई भी फायर सेफ्टी का उपकरण नहीं था जिस से की आग पर काबू पाया जा सके। समय-समय पर दमकल विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाता है लेकिन लोग इसके प्रति ज्यादा जागरूक ता नहीं दिखा रहे हैं जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान का हजार्ना भुगतना पड़ता है। चांद सिंह दमकल कर्मचारी के मुताबिक सभी सिलेंडर दमकल विभाग ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और आगे विभाग को भी इसकी शिकायत दी जाएगी की परचून की दुकान में सिलेंडर गैस बनने का क्या काम। (Jhajjar News)

Also Read : Viral Audio in Dowry Case दहेज में गाड़ी की मांग पर रुकी शादी, आडियो वायरल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE