झज्जर: 58 वर्ष की सेवा सुरक्षा के लिए अतिथि Lecturer एवं Instructors ने दिया विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0
491

धीरज चाहार, झज्जर:

जिला के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में कार्यरत अतिथि Lecturer एवं Instructors ने झज्जर की विधायक श्रीमती गीता भुक्कल को 58 वर्ष की सेवा सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अतिथि Lecturer ने बात करते हुआ बताया कि हम सभी पिछले 10-15 सालों से प्रदेश के विभिन्न सरकारी राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में लगभग 500 Lecturer एवं Instructors है जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते है मगर जॉब सिक्योरिटी ना होने से हमेशा भय बना रहता है। संस्थान ने बच्चों को पढ़ाने के अलावा हम सभी तरह की ड्यूटी भी करते है जैसे इलेक्शन, एड्मिशन, बच्चों को पॉलिटेक्निक के प्रति जागरूक करना, प्रैक्टिकल एवं एग्जाम ड्यूटी।

कोरोना काल में भी हमने पूरी लग्न से जो कार्य हमें सौंपा गया वो हमने बखूबी किया। जिस तरह स्कूल के गेस्ट टीचर को 58 साल तक की सेवा सुरक्षा मिली है हमें भी ऐसे ही सेवा सुरक्षा मिले यहीं हमारी मुख्य मांग है ताकि हम बिना किसी मानसिक दवाब के संस्थान हित में कार्य कर सकें। विधायक जी ने हमारी इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन के ट्रेजरर श्री विजय कौशिक व श्री कुलदीप सिंह, श्री चांद, श्री सोमबीर ,श्री मोहित एवं अन्य साथी मौजूद थे।

SHARE