झज्जर: बीजेपी कांग्रेस और जेजेपी पर जमकर साधा निशाना

0
259

धीरज चाहर, झज्जर:
प्रदेश में बेरोजगारी की दर भाजपा के शासनकाल में पूरे देश भर में सबसे ज्यादा हो गई है जो बेरोजगारी दर पहले 6% के आसपास रहती थी वह बेरोजगारी दर आज 28% पहुंच गई है। 2016 में जब भाजपा ने गुड़गांव में कंपनियों से एमओयू साइन किए थे तब उन्होंने कहा था कि सरकार ने विदेशी कंपनियों से 6.50 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं लेकिन प्रदेश में कुल आठ हजार करोड़ का ही निवेश हो पाया।

इनेलो पार्टी आज प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रही है चाहे वह किसान आंदोलन हो चाहे सड़कों पर जनता की लड़ाई लड़ने की बात हो।  आज प्रदेश की जनता इनेलो की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है 2024 के चुनाव में इनेलो पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इनेलो पार्टी का संगठन बूथ लेवल पर मजबूत हो रहा है शहरी इलाकों में लगभग 7000 भूतों पर इनेलो पार्टी ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है वही ग्रामीण इलाकों में भी 6700 गांव में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। जनता को पता लग गया है कि कांग्रेसी और पार्टी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इसीलिए जनता क्षेत्रीय दलों में अपनी आस्था जता रही है चाहे बंगाल हो चाहे और अन्य राज्य। प्रदेश सरकार रोजगार को लेकर ज्यादा गंभीर दिखाई नहीं दे रही हो उन्होंने बताया कि नई इंडस्ट्री तो लगाना बहुत दूर की बात है जो पुरानी उद्योग हैं वह भी कई कई  महीनों से बंद चल रहे हैं उन्होंने यमुनानगर की पेपर मिल का उदाहरण देते हुए कहा कि वह 18 महीने से बंद है। आज पूरे देश में तीसरे मोर्चे की बात हो रही है जो जल्द ही बनेगा और इनेलो की इसमें अहम भूमिका रहेगी।

SHARE