Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में एलुमिनी मीट कार्यक्रम आयोजित

0
45
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
  • इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है : मुख्य अतिथि
  • नवोदय के विद्यार्थी सदा ही प्रतिभावान रहे हैं: प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना

Aaj Samaj (आज समाज), Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira, नीरज कौशिक, कनीना, महेंद्रगढ़:
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में गत दिवस एलुमिनी मीट 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप प्राचार्य प्रताप सिंह मौजूद थे।

इसमें 60 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों को सफलता के लिए पूर्व विद्यार्थियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने पूर्व विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि नवोदय के विद्यार्थी सदा ही प्रतिभावान रहे हैं। किसी भी क्षेत्र में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में सबसे आगे मिलता है। उन्होंने पूर्व छात्रों को अपने जीवन के अनुभव सांझा किए और वर्तमान विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने के टिप्स बताए ।

इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यकम की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी नित्यानंद, हवा सिंह, डा. जसवंत, अभय सिंह, सुमेर सिंह, सुनीता सांगवान व पूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर समस्त स्टाफ तथा बाहर से आए अतिथि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : National Crime Bureau : आत्म हत्या का मुख्य कारण परिवार से अलगाव : पन्नू

यह भी पढ़ें  : Rural Journalism : एनआईए देश के हर राज्य में चलाएगा रूरल जर्नलिजम विद्यालयः अरुण।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE