जस हत्याकांड में पीड़ित परिवार ने की सीबीआई से जांच की मांग Jas Murder Case

0
512
Jas Murder Case

इशिका ठाकुर,इंद्री /करनाल:

Jas Murder Case: जस हत्याकाण्ड में आया नया मोड़ पीड़ित परिवार वालो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल। पुलिस मामले को दबाना चाहती। सीबीआई से की मामले की जाँच कराने की मांग। जस हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित परिवार ने 14 अप्रैल को फुवारा चौक करनाल में छत्तीस बिरादरी की मीटिंग करने की घोषणा की है। इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जायेगे।

भीख मांगने वाले बाबा पर किया था शक जाहिर Jas Murder Case

गौरतलब है की इंद्री हल्के के गांव कमालपुर रोडान में 5 अप्रैल को 4 वर्षीय बालक जस का अपहरण करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने भीख मांगने वाले बाबाओं पर भी शक जाहिर किया था की बाबा ने ही बच्चे का अपहरण किया है। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली लेकिन पुलिस को कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हुई। पुलिस ने पुरे गांव की नाकाबंदी कर एक एक घर की तलाशी ली गई पूरी रात बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। लेकिन 6 अप्रैल की अल सुबह होते ही करीब 5:00 बजे पशुओं के बाड़े में बनी टीन की छत पर मासूम जस की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

केस पुलिस के लिए बना चुनौती Jas Murder Case

यह केस पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। क्योंकि सभी की निगाहें जस हत्याकांड में आरोपियों पर थी पुलिस ने शक की बिनाह पर मृतक जस के ताऊ राजेश व् उनकी फैमिली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी लेकिन 10 अप्रैल को केस में नया मोड़ आ गया। मृतक जस की चाची अंजलि को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव के ग्रामीणों में व परिवार में गहरा रोष है।

मृतक के चाचा अमन ने बताया कि पुलिस द्वारा इस केस को दूसरी दिशा में घुमाया जा रहा है पुलिस ने ना तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट हमें दी है और ना ही कार्रवाई को लेकर कोई बात हमें बताई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को करनाल के एसपी से हमने इस केस के बारे में मुलाकात की लेकिन उनके द्वारा भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस बार-बार हमें भटकाने की कोशिश कर रही है पुलिस द्वारा पकड़े गए राजेश व उसके परिवार पर उन्हें पक्का विश्वास है कि इस हत्याकांड में उनका पूरा हाथ है केस को दूसरी तरफ घुमाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस आरोपियों को बचा रही रही है।

जस हत्याकांड को 6 दिन के करीब हो चुके  Jas Murder Case

Jas Murder Case

कमालपुर के सरपंच जगदीश ने बताया कि जस हत्याकांड को लेकर करनाल के फुवारा चौक पर 14 अप्रैल को छतीस बिरादरी क मीटिंग का आयोजन किया जायेगा और इस मीटिंग में बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। जस हत्याकांड को 6 दिन के करीब हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक केस को सही तरीके से सुलझा नहीं पुलिस केवल शक के आधार पर गांव के लोगों को गिरफ्तार कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस कोई भी ठोस सबूत जुटाने में कामयाब नहीं हो सकी उन्होंने बताया जितनी बार भी हम पुलिस से इस केस के बारे में मिली है पुलिस केवल आश्वासन दे रही है। अभी तक पुलिस ने इस केस के बारे में सही खुलासा भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार वह गांव के लोगों में बहुत नाराजगी है उन्होंने प्रशासन से मांग की किस केस की सीबीआई द्वारा जांच की मांग की है।

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए
SHARE