Janmilan Program in Karnal : जन्मिलन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की तैयारी शुरू

0
109
जन्मिलन कार्यक्रम
जन्मिलन कार्यक्रम

Aaj Samaj (आज समाज), Janmilan Program in Karnal, करनाल,28 अगस्त, इशिका ठाकुर
आगामी 2024 के चावन के मध्य नजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है इसी के मध्य नजर आगामी 10 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से करनाल में जन्मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में जोश है इसी को लेकर सोमवार को पुराना शहर एरिया के जाटो मोहल्ला में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता युवा अंशुल लाठर ने की।

नुक्कड़ सभा में पहुंचे करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, वरिष्ठ नेता रघबीर संधु, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना आदि का लोगों ने फूल मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया। लोगों में भारी जोश देखने को मिला। नुक्कड़ सभा विशाल जनसभा में तबदील हो गई।

स्मार्ट सिटी के नाम पर करनाल को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया : त्रिलोचन सिंह

इस मौके पर जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, रघबीर संधु व अशोक खुराना ने कहा कि सीएम सिटी क्राइम सिटी बन चुकी है। स्मार्ट सिटी के नाम पर करनाल को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया गया है। खेद की बात है कि सीएम मनोहरलाल ने करनाल की जनता के साथ धोखा ही किया है। यहां की जनता को नजरअंदाज किया गया। सीएम युवाओं को नौकरी नहीं दे सके। लोगों के सुख दुख में कभी शामिल नहीं हुए। भाजपा हर मोर्चे पर विफल हो गई। कर्मचारियों की आवाज को लठतंत्र से दबाने का प्रयास किया जाता है।

व्यापारियों को तंग किया जाता है। आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। उन्होंंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और हुड्डा शासन में ही प्रदेश की जनता का भला हो सकता है।उन्होंने कहा कि 10 सितंबर के जनमिलन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर करनाल की जनता को खट्टर शासन से मुक्त करवाने की अपील की जाएगी। जनमिलन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अंशुल लाठर ने बुक्के व पगड़ी देकर कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में एडवोकेट अमनदीप सिंह, सूजर लाठर, एडवोकेट अवनीश गौतम, रवि गर्ग, विनोद काला, रणदीप लाठर, गौरव, उज्जवल चौधरी, साहिल, रोहित जोशी, दया प्रकाश, प्रेम मलवानिया, परमजीत भारद्वाज, नीटू नरवाल, सुनेहरा वाल्मीकि, मीनू दुआ, गगन मेहता, विकास नागपाल व टिंकु वर्मा सहित बड़ी संख्या मेें लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jio Air Fiber : ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE