Janmashtami Festival : भाजपा शासन काल में लोगों को किया जा रहा है उनके हको से वंचित – डॉक्टर भूप सिह यादव

0
105
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गांव आनावास में आयोजित भंडारे पर लोगों से जन संवाद करते डॉक्टर भूप सिंह यादव।
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गांव आनावास में आयोजित भंडारे पर लोगों से जन संवाद करते डॉक्टर भूप सिंह यादव।

Aaj Samaj (आज समाज), Janmashtami Festival , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्ति उपनिदेशक डॉ. भूप सिंह यादव ने आज महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रिवासा व आनावास सहीत अन्य गांवो का दौरा कर ग्रामीण संवाद किया ।

डॉक्टर भूप सिंह यादव ने आनावास गांव में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित भंडारे में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में प्रत्येक वर्ग में निराशा का आलम है। क्षेत्र का प्रतिनिधि कमजोर होने की वजह से लोगों को उनके हकों से वंचित किया जा रहा है । डॉक्टर भूप सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो वे महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाएंगे।

इस मौके पर प्रदीप, राजेश, चिंटू, राजकुमार, बलवीर ,अमित, सुषमा सुमन, सुभाष, महेंद्र, कप्तान सुरेंद्र सिंह सहित अनेकों अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp : ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सवा सौ लोगों ने किया रक्तदान।

यह भी पढ़े  : MSG Dera Sachcha Sauda : जब तक जिएंगे तब तक मानवता भलाई कार्य करते रहेंगे : सन्नी कथूरिया

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE