Jammu Kashmir Poonch News: पुंछ जिले में एलओसी के पास आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

0
81
Jammu Kashmir Poonch News पुंछ जिले में में एलओसी के पास आतंकियों का मददगार गिरफ्तार
Jammu Kashmir Poonch News : पुंछ जिले में में एलओसी के पास आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

Terrorist Aide Arrested In Poonch, (आज समाज), जम्मू: सेना ने जम्मू संभाग के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से आतंकियों के एक सहयोगी को पाकिस्तान की दो सिम, एक पिस्तौल और दो मैगजीन सहित गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा था और अब वह कश्मीर से हथियार लेने आया था।

सेना ने लगाया था नाका

सैन्य सूत्रों के अनुसार सेना के जवानों ने लोअर कृष्णा घाटी सेक्टर में नाका लगाया था और इस दौरान मोहम्मद खलील लोन वहां से गुजरा। वह बांदीपुरा का रहने वाला है। जवानों ने मोहम्मद खलील की संदिग्ध हरकत देखकर उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से हथियार बरामद किए गए।

ड्रोन से गिराए हथियार उठाने आया था खलील

सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद खलील लोन काफी समय से हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा है। उसे इस क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन के जरिये गिराए जाने वाले हथियारों को उठाकर आतंकियों तक पहुंचाने के लिए भेजा गया था।

ड्रोन के इंतजार में था हिजबुल का सहयोगी

मोहम्मद खलील ड्रोन के इंतजार में क्षेत्र में पहुंचा था और लगातार पाकिस्तानी सिम की मदद से सीमा पार आतंकियों से संपर्क बनाए था। एलओसी के करीब पाकिस्तान का मोबाइल सिग्नल आसानी से काम करता है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी खलील से पूछताछ कर रहे हैं।