Jammu and Kashmir: Hizbul Mujahideen terrorist Shahid killed by security forces: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मारा गया हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी शाहिद

0
288

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई थी जिसमें अब तक एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि अवंतीपोरा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद सुरक्षबलों ने तलाशी अभियान चलााय। इस दौरान मंगलवार को सुबह सेना को देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर गोलियां बरसानी शुरु कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान बिजबेहरा निवासी शाहिद के तौर पर हुई है। वह हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एलओसी से घुसे तीन आतंकियों की तलाश सुरक्षाबल कर रहे हैं। जिसके लिए पुलिस और सेना मिलकर तलाशी अभियान चला रही है। सोमवार को नौशेरा के दब्बड़, पोठा, खेड़ी, दराट, मंगलादेई आदि इलाकों को खंगाला गया।मंगलवार को नौशेरा के दब्बड़ और आसपास के इलाकों में तीन आतंकी देखे जाने के बाद से सेना व पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है। ये आतंकी बक्करवाल परिवार के घर में पानी पीने के बहाने घुस आए थे। उनसे सैन्य ठिकानों और मुगल रोड के बारे जानकारी मांग रहे थे। शक होने पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सर्च आॅपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों के घुस आने की घटना के बाद गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं सेना ने भी वहां के लोगों को सुबह छह बजे के बाद घर से बाहर निकलने के लिए कहा है और शाम पांच बजे वापस घर में लौट जााने का निर्देश दिया है।

SHARE