Jalaj Saxena did not come in Team India despite 6000 runs and 300 wickets in 14 years: 14 साल में 6000 रन और 300 विकेट के बावजूद टीम इंडिया में नहीं आए जलज सक्सेना

0
165

सूरत। घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे केरल के आॅलराउंडर जलज सक्सेना ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पांच विकेट हासिल कर छाप छोड़ी है। जलज सक्सेना के पांच विकेटों की बदौलत गुजरात की पूरी टीम पहली पारी में 127 रन पर सिमट गई। जलज ने 13 ओवर की गेंदबाजी में तीन मेडन के साथ 26 रन की एवज में गुजरात के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा दी। हालांकि केरल के बल्लेबाज इसका कोई फायदा नहीं उठा सके और पूरी टीम पहली पारी में 70 रन पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए एक रन बना लिया है। इस तरह उसकी बढ़त 58 रन की हो गई है।
रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में जलज सक्सेना ने सबसे पहले गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल को पवेलियन की राह दिखाई। पटेल 11 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए। उसके बाद जलज ने मनप्रीत जुनेजा को 4 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विष्णु विनोद के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने ध्रुव रावल को भी विष्णु विनोद के हाथों कैच कराया। ध्रुव एक रन ही बना सके। चौथे विकेट के रूप में जलज सक्सेना ने पीयूष चावला और पांचवें विकेट के रूप में सिद्धार्थ देसाई को आउट किया। चावला 32 रन बनाकर मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों स्टंप आउट हुए जबकि देसाई को जलज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता तक नहीं खोल सके।
जलज सक्सेना लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें इसका पुरस्कार नहीं मिला है। 14 साल के करियर में उन्होंने 117 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 6195 रन बनाए व 317 विकेट लिए हैं। वे पहले भारतीय हैं, जो यह कारनामा करने के बाद भी टीम इंडिया की नीली जर्सी नहीं पहन पाए हैं। जलज सक्सेना ने इसके अलावा 93 लिस्ट ए मैचों में 1884 रन बनाए और 108 विकेट लिए, जबकि 54 टी20 मैच खेलकर उनके बल्ले से 633 रन निकले हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 49 शिकार भी किए हैं।

SHARE