Jain Shwetambar Mahasabha: प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक दिवस मनाया

0
125
जैन श्वेताम्बर महासभा
जैन श्वेताम्बर महासभा
  • आयड़ जैन तीर्थ में साध्वी साध्वी प्रफुल्लप्रभा एवं साध्वी वैराग्यपूर्णा के सान्निध्य में हुए आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Jain Shwetambar Mahasabha, उदयपुर 7 फरवरी:
जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छ उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ उदयपुर में बुधवार को बरखेड़ा तीर्थोद्धारिका शासन दीपिका महत्तरा गुरु माता सुमंगला की पटृ शिष्या साध्वी प्रफुल्लप्रभा एवं साध्वी वैराग्यपूर्णा आदि ठाणा की निश्रा में माघ वदि तेरस (मेरु तेरस) के अवसर पर प्रथम तीर्थंकर युगादि देव ऋषभदेव भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

घी पर्वत बनाकर भगवान को अर्पित किया

महासभा सभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि ढोल नंगोड़ों के साथ मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए घी का पहाड़ बनाकर आदिनाथ भगवान को अर्पण किया। जिसमें घी के मेरू पर्वत बनाकर आदिनाथ भगवान मंदिर जी में, शत्रुंजय पहाड़ के सामने एवं श्रीशंखेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान के मंदिर में चढ़ाया गया। इस अवसर पर साध्वी प्रफुल्लप्रभा का त्रेसठ वां जन्मदिन भी मनाया गया। प्रभावना वितरण सुनिता- राजेन्द्र कुमार मारु परिवार की ओर से की गई। इस दौरान आयोजित धर्मसभा में साध्वी प्रफुल्लप्रभा ने कहां कि प्रभु विचरते विचरते अष्टापद पधारते है।

वहाँ चतुर्दशभक्त ( 6 उपवास ) तप करते 10000 साधु के साथ पोष वद 13 के दिन मकर राशि और अभिजीत नक्षत्र में मोक्ष में जाते है। तब प्रभु का चारित्र पर्याय 1 लाख पूर्व वर्ष और 84 लाख पूर्व वर्ष का आयुष्य पूर्ण हुआ था। तब तीसरे आरे के 89 पखवाडिय़े बाकी थे। प्रभु का शासन 50 लाख करोड़ सागरोपम तक चला था। प्रभु के शासन में अंतमुहूर्त के बाद मरुदेवी माता से मोक्ष मार्ग शुरु हुआ था वो असंख्यात युग पुरुष तक चला था। प्रभु के शासन में उत्कृष्ट अवगहना वाले 108 आत्मा एक साथे मोक्ष में गये वो अच्छेरा हुआ था। प्रभु के शासन में उत्तम पुरुष भरत चक्रवर्ती और भीमावलि रुद्र हुए। प्रभु के भक्त राजा भरत चक्रवर्ती थे। प्रभु की माता मोक्ष में गये और पिता नागकुमार देवलोक में गये है।

इस अवसर पर कुलदीप नाहर, तेजसिंह बोल्या, अशोक जैन, राजेन्द्र जवेरिया मिलाप चंद जैन, राजेन्द्र मारू, नरेन्द्र शाह, कलावती अम्बावत, अनिता बड़ला, सुनीता मारू, कीर्ति मेहता, यशोदा बेन शाह सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Hakevi Student Kajal : गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटी हकेवि की छात्रा काजल का किया स्वागत

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE