Iran Israel War: ईरान ने इजरायल की तरफ दागे ड्रोन व मिसाइल, इजरायल के साथ आए जॉर्डन और सऊदी अरब, मिसाइल मार गिराए

0
16
Iran Israel War
ईरान ने इजरायल की तरफ दागे ड्रोन व मिसाइल, इजरायल के साथ आए जॉर्डन और सऊदी अरब।

Aaj Samaj (आज समाज), Iran Israel War, तेल अवीव: ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला कर नई जंग छेड़ दी है, जिससे भारत की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि दोनों देशों में लगभग 22000 भारतीय रहते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं। इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से नजर रखे हुए है।

  • दोनों देशों में फंसे 22,000 भारतीय

 सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुआ था हमला

बता दें एक अप्रैल को सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें कई ईरानी मिलिट्री कमांडर मारे गए थे। ईरान के मुताबिक यह हमला इजरायल ने किया था। वहीं इजरायल हमले से इनकार करता रहा है। संभवत: इसी को लेकर ईरान की तरफ से रविवार को सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें इजरायल की तरफ दागी गर्इं, जिनमें से अधिकांश को इजरायल ने हवा में मार गिराने का दावा किया है। कुछ ड्रोन व मिसाइलें इजरायल के इलाके में गिरी हैं।

जॉर्डन और सऊदी ने ईरानी ड्रोन और मिसाइल रास्ते में ध्वस्त किए

इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान के हमलों को रोकने के लिए दो मुस्लिम देश, जॉर्डन और सऊदी अरब खुलकर इजरायल के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को रास्ते में ही ध्वस्त कर दिया। इजरायल के पड़ोसी जॉर्डन ने ईरानी हमले को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं क्षेत्र के बड़े और प्रभावशाली मुस्लिम देश सऊदी अरब ने भी इसमें मदद की है।

ड्रोन को अमेरिका और ब्रिटेन ने मार गिराया : इजरायल

इजरायली सेना के बताया है कि 100 से ज्यादा ईरानी ड्रोन को इजरायली हवाई क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिए गए। बयान में कहा गया है कि ड्रोन को अमेरिका और ब्रिटेन ने मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसने इजरायल की तरफ आ रहे ड्रोन को मार गिराया है। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

इजरायल में भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि क्षेत्र में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए इजरायल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिक इजरायली अधिकारियों की ओर से जारी किए जाने वाले प्रोटोकॉल का पालन करें। दूतावास सभी नागरिकों के संपर्क में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल में 18 हजार भारतीय हैं। वहीं ईरान में 4 हजार भारतीय रहते हैं। ऐसे में इस संघर्ष के कारण 22 हजार भारतीय फंसे हैं।

तीसरे विश्वयुद्ध की आहट, ईरान के अटैक को विफल मान रहा अमेरिका

ईरान के इजरायल पर हमले के कारण दुनिया ‘तीसरे विश्वयुद्ध’ को लेकर डरी हुई है। रूस-यूक्रेन का युद्ध पहले से ही चल रहा है। इसके बाद इजरायल और हमास का संघर्ष शुरू हो गया। ऐसे में अगर एक और युद्ध शुरू होता है, तो दुनिया पर इसका खतरनाक असर पड़ेगा। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की। बाइडेन ने बातचीत में कहा कि आज की रात इजरायल को जीत मानना चाहिए। क्योंकि वर्तमान अमेरिकी आकलन यह है कि ईरान का हमला काफी हद तक असफल रहा और इजरायल के डिफेंस सिस्टम कारगर साबित हुए।

युद्ध बढ़ा तो खाड़ी क्षेत्र और भारत के लिए अच्छा नहीं

बता दें कि इजरायल और ईरान दशकों से प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। ईरान हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को समर्थन देता है, जो इजरायल पर हमला करते हैं। ईरान के हमले के बाद अमेरिका अपने ज्यादा से ज्यादा सैनिक उतार रहा है। इसके अलावा इजरायल भी पलटवार कर सकता है। अगर यह युद्ध बढ़ता है तो खाड़ी क्षेत्र और भारत के लिए अच्छा नहीं होने वाला।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE