Iran Israel Conflict: इजरायल ने ईरान पर दागी मिसाइलें, ईरान में इसाफान एयरपोर्ट के पास हुए धमाके, भारतीय शेयर बाजार धड़ाम

0
15
Iran Israel Conflict
इजरायल ने ईरान पर दागी मिसाइलें, ईरान में एयरपोर्ट पर हुए धमाके

Aaj Samaj (आज समाज), Iran Israel Conflict, वाशिंगटन/तेल अवीव/तेहरान: इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दागकर पलटवार कर दिया है, जिससे व्यापक स्तर पर जंग के हालात बन गए हैं। इसका भारतीय शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया है। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है। दरअसल, पिछले सप्ताहांत ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा ड्रोन्स व मिसाइलें दागी थी। हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोन्स इजरायल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाईं थी।

इसाफान एयरपोर्ट में सुनी गई धमाके की आवाज : ईरान

ईरान की फारस न्यूज एजेंसी के मुताबिक कि ईरान के शहर इसाफान के एयरपोर्ट में धमाके की आवाज सुनी गई है। हालांकि विस्फोट की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इसाफान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के हवाई क्षेत्र में कई फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए हैं।

दमिश्क में हुए हमले का इजरायल पर लगाया था आरोप

दरअसल ईरान के दमिश्क स्थित दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में ईरान की सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत सात लोगों की मौत हुई थी। ईरान ने इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया था। इसी हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल पर हमला किया था। हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे। ईरान ने अमेरिका से भी दोनों देशों के बीच न आने की चेतावनी दी थी।

संयुक्त राष्ट्र में भी उठ चुका है मामला

ईरान और इजरायल के बीच तनाव का यह मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी उठा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इजरायल ने मांग की थी ईरान की सेना को आतंकी संगठन घोषित किया जाए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों देशों से अपील की थी कि वे शांति से मामला निपटाएं क्योंकि पश्चिम एशिया एक और युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है। कई विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि अब इस्राइल हमास युद्ध के बाद इस्राइल ईरान तनाव से पूरे अरब क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है।

सेंसेक्स 489 अंक गिरकर 71,999.65 पर खुला

इजरायल की ईरान पर जवाबी कार्रवाई के कारण सेंसेक्स 489 अंक गिरकर 71,999.65 पर खुला और करीब 600 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिरकर 21,788.25 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स के सभी टॉप 30 शेयर में से आईटीसी और टाइटन के शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन बाकी के 28 शेयरों में गिरावट हुई है। इफोसिस में करीब दो फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, एक्सिस, एलएंडटी, नेस्ले जैसे शेयर भी 1.50 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। वहीं एनएसई के 1800 शेयर गिरावट पर हैं, जबकि 344 में तेजी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE