iQoo 11 5G की पहली सेल आज से, कंपनी दे रही विशेष ऑफर, जानिए क्यों है ये देश का सबसे महंगा स्मार्टफोन

0
402
Iqoo 11 5G Price in India

आज समाज डिजिटल, Iqoo 11 5G Price in India : iQoo 11 5G हाल ही लॉन्च हुआ था जिसकी भारत में आज 13 जनवरी से सेल शुरू हाे गई है। (iqoo 11 5g launched) फिलहाल iQoo 11 5G को फिलहाल केवल अमेजन प्राइम मेंबर के लिए उपलब्ध कराया गया है। iQoo 11 5G एक फ्लैगशिप डिवाइस है, जिसमें कंपनी की ओर से 2K रेज्योलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। (Iqoo 11 5G First Sale Offer)

iQoo 11 5G भारत का अब तक का सबसे महंगा और पावरफुल फोन है। वहीं कंपनी अपने इस फोन की पहली सेल पर आज विशेष ऑफर भी लेकर आई है। आइए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और दूसरी डिटेल्स। 

iQOO 11 5G पर आज का ऑफर (Iqoo 11 5G Price in India)

iQOO 11 5G का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 64,999 रुपये है। इस हैंडसेट पर 5000 रुपये का डिस्काउंट HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर मिल रहा है। (iqoo 11 5g sale amazon)

Iqoo 11 5G Price in India

इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं, जहां पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन के जरिए मिल रहा है। साथ ही 3000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। फोन को आप अल्फा और लेजेंड दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में आता है। 

iQOO 11 5G के स्पेसिफिकेसन्स (iqoo 11 5g specifications)

लेटेस्ट iQOO फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.78 इंच E6 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो क्वाड एचडी+ (3200 x 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पैनल में पंच-होल नॉच दी गई है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।

डिस्प्ले के साथ LTPO 4.0, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 कलर गैमोट, 1800 निट्स तक ब्राइटनेस और 1440Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलता है।  

iQOO 11 5G प्रोसेसर ()

फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर  और 16 जीबी तक LPDDR5X रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन के साथ आता है। कंपनी इसके साथ तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट देने वाली है। (iqoo 11 5g review)

यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch 13 पर काम करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB तक RAM ऑप्शन और 256GB स्टोरेज मिलता है। 

दमदार कैमरे से लैस है iQOO 11 5G 

आईकू 11 5G में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें f/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 सेंसर मिलता है। प्राइमरी कैमरे के अलावा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में  f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और तीसरा  f/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का 2x पोर्ट्रेट-टेलीफोटो सेंसर का सपोर्ट मिलता है। (iqoo 11 5g mobile)

इस फोन फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है। कैमरे के साथ वीवो का नया V2 कस्टम Image Signal Processor (ISP) का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में मारुति ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली Wagon R, कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत

ये भी पढ़ें : Oppo A51 Pro 5G : 108 MP का कैमरा, कीमत जानकार आप कहेंगे पहले मैं, पहले मैं

ये भी पढ़ें : क्या आप भी चाहते हैं WhatsApp पर सालों पुराने डिलीट मैसेज वापस लाना, फॉलो कीजिए ये आसान स्टेप्स

ये भी पढ़ें : Flipkart Exciting offers : 35 से 40 प्रतिशत छूट पर मिल रहे ये स्मार्टफोन

Connect With Us: Twitter Facebook