IPL Mega Auction 2025 Live : Mayank Agarwal और Prithvi Shaw Unsold रहे

0
744
IPL Mega Auction 2025 Live : Mayank Agarwal और Prithvi Shaw Unsold रहे
IPL Mega Auction 2025 Live : Mayank Agarwal और Prithvi Shaw Unsold रहे

IPL Mega Auction 2025 Live : भारतीय क्रिकेटर Mayank Agarwal और Prithvi Shaw को किसी टीम ने नहीं खरीदा ऑस्ट्रेलिया के David Warner Unsold दिग्गज रहे | Devdutt Padikkal को RCB ने 2 करोड़ में खरीदा | सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बोली चल रही हे। पहले दिन ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा। वहीं पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा है। आज दूसरे दिन भी सभी टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं।

दूसरे दिन सबसे बड़ी बोली हैदराबाद के पेसर भुवनेश्वर कुमार पर 10.75 करोड़ रुपए की लगी। उन्हें आरसीबी ने खरीदा। वहीं 13 साल के वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 में टेस्ट शतक लगाने के बाद वो चर्चा में आए थे।

IPL Mega Auction 2025 Live : Australia के David Warner Unsold रहे