IPL 2023 Match Fixing News : मोहम्मद सिराज ने किया चौंकाने वाला खुलासा…

0
480
IPL 2023 Match Fixing News

आज समाज डिजिटल, IPL 2023 Match Fixing News : आईपीएल 2023 में जिस तरह से हर मैच में हाई स्कोर बन रहा है, इसको लेकर आपके मन में संदेह होगा। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आईपीएल के मैच फिक्स हो। वहीं फिक्सिंग की खबरों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया है कि IPL की सट्टेबाजी में एक ड्राइवर ने पैसे गंवाने के बाद उनसे संपर्क किया है।

सिराज ने इस बात की जानकारी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (ACU) को दी है। सिराज ने बताया कि उसने पिछले मैच में भारी पैसा हारने के बाद उनकी टीम की अंदरुनी जानकारी के लिए उनसे संपर्क किया था। गौरतलब है कि IPL 2023 के मुकाबले 31 मार्च से शुरू हुए हैं और 28 मई तक चलेंगे। T20 में पहले भी सट्‌टेबाजी के आरोप लग चुके हैं।

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘‘जिसने सिराज से संपर्क किया वह सटोरिया नहीं था। वह मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। उसने काफी पैसा गंवा दिया था इसलिये उसने अंदरूनी जानकारी के लिये सिराज से संपर्क किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी। उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और विस्तार से जानकारी का इंतजार है।’’

फंस चुके हैं ये 3 खिलाड़ी

बता दें कि IPL में पहले भी सट्‌टेबाजी के आरोप लग चुके हैं और इसमें 3 खिलाड़ी भी फंस चुके हैं। एस श्रीसंत, अंकित चौहाण और अजीत चंडिला पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। ये तीनों राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे। आरोप लगने के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में बीसीसीआई ने तीनों पर बैन भी लगाया गया था। सीएसके के अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन भी मई 2013 में सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने एंटी करप्शन यूनिट बनाने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की आखिरी फिल्म इस साल होगी रिलीज, बेटे ने सोशल मीडिया पर जारी की डेट

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां का हाल ही में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE