उप निगमायुक्त अरुण भार्गव सफाई व्यवस्था को जांचने निकले सडक़ों पर, किया औचक निरीक्षण

0
266
invoices-cut-for-encroachment-and-spreading-dirt-in-front-of-shops
invoices-cut-for-encroachment-and-spreading-dirt-in-front-of-shops
  • अतिक्रमण करने व दुकानों के आगे गंदगी फैलाने के काटे 5 चालान

प्रवीण वालिया,करनाल :
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वच्छ शहरों की सूची में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने के लिए नगर निगम का अभियान एक्शन मोड में काम कर रहा है। इसे लेकर नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का प्लान भी तैयार किया है, जिसके तहत साफ-सफाई की जा रही है। शनिवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उप निगमायुक्त अरुण भार्गव शहर की सडक़ों पर निकले और मार्केट स्थलों व मुख्य सडक़ों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे व दुकानों के आगे गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गए। दौरे में उनके साथ मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व उषा रानी तथा ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह मौजूद रहे।

अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के काटे चालान-

निरीक्षण के दौरान उप निगमायुक्त ने रेलवे रोड, रामगढिय़ा चौक व सैशन मार्ग पर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे व दुकानों के आगे गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए। कार्रवाई के दौरान 8 हजार रूपये के 5 चालान किए गए। इस दौरान दुकानो के बाहर रखे सामान को भी जब्त किया गया। इनमें मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के आगे बागवानी अपशिष्ट फैलाने पर पीडब्ल्यूडी विभाग का 5 हजार रूपये का चालान किया गया।

मुख्य सडक़ों का किया निरीक्षण-

उन्होंने मुख्य सडक़ों में शहर के रेलवे रोड, सब्जी मंडी रोड, बस स्टैंड रोड, कुंजपुरा रोड, स्मार्ट रोड, महाराजा अग्रसेन चौक से आईटीआई रोड, मॉडल टाउन रोड तथा सैशन मार्ग का निरीक्षण किया। साफ-सफाई को लेकर जहां पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है, दौरे में साथ गए मुख्य सफाई निरीक्षक व संबंधित सफाई निरीक्षक को निर्देश देते रहे।

invoices-cut-for-encroachment-and-spreading-dirt-in-front-of-shops
invoices-cut-for-encroachment-and-spreading-dirt-in-front-of-shops

आई.ई.सी. के तहत किया जागरूक-

उप निगमायुक्त ने सूचना, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी) गतिविधियों के तहत शहर के मार्किट एरिया में दुकानदारों व समान खरीदने आए ग्राहकों को जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि दुकानों से निकलने वाले कूड़े-कर्कट को इधर-उधर फेंकने की बजाए उसे डस्टबिन में डालें। सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करके रखें और उसके लिए हरे व नीले रंग के डस्टबिन का प्रयोग करें तथा एकत्र कचरे को नगर निगम के कूड़ा ढोने वाले वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी नागरिक नगर निगम का सहयोग करें तथा करनाल सिटी को स्वच्छ शहरों की आगामी सूची में टॉप पर लाएं।

क्या है साफ-सफाई का प्लान-

उप निगमायुक्त ने बताया कि शहर की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम ने जो प्लान तैयार किया है, उसमें वार्ड को 3 भाग यानी मुख्य सडक़ें, अंदर की गलियां और टिप्परों व रेहडियो से कूड़ा एकत्रीकरण करना, में विभाजित गया है। उन्होंने बताया कि इन सब के लिए अलग-अलग सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड से कूड़ा एकत्र करने के लिए टिप्परो का रूट निर्धारित किया गया है, सभी टिप्पर अपने निश्चित समय पर प्रत्येक वार्ड में जाकर कूड़ा एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे गीले व सूखे कूड़े को टिप्परो में अलग-अलग करके ही डालें।

ये भी पढ़ें : इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE