International Red Cross Day: हकेवि में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस

0
7
प्रतिभागी विद्यार्थियों से संवाद करते प्रो. विश्वानंद यादव।
प्रतिभागी विद्यार्थियों से संवाद करते प्रो. विश्वानंद यादव।

Aaj Samaj (आज समाज),International Red Cross Day,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर ‘मानवता को जीवित रखना‘ पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. विश्वानंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में मानवता की राह पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. दिनेश चहल ने मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने मानवता को जीवित रखने का महत्त्व बताया। आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. विश्वानंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मतभेद होना लाजमी परंतु मनभेद नहीं होना चाहिए। मानव उसी को कहा जाता है जिसमें मानवता जिंदा रहे। उन्होंने मानवता के लिए काम करने वाले महात्मा गांधी, मदर टेरेसा, नेल्सन मंडेला का उदाहरण देकर प्रतिभागियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में संस्कार व सुरभी ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान हासिल किया और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सुरभी ने पहला व काजल ने दूसरा तथा रीना और मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अंत में डॉ. रेनु यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि रेड क्रॉस मानवता के कार्यों में अपना योगदान वाला प्रतिष्ठित संस्थान है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE