पति की मौत के बाद हडपी बीमा क्लेम राशि, बैंक मैनेजर समेत चार नामजद Insurance claim amount grabbed after husband’s death

0
300
Insurance claim amount grabbed after husband's death

पति ने खरीदी थी 2018 में बीमा पॉलिसी, मिलने थे क्लेम के 12 लाख Insurance claim amount grabbed after husband’s death

फर्जी हस्ताक्षर कर नया बैंक में खाता खुलवा हडप गए क्लेम राशि Insurance claim amount grabbed after husband’s death

आज समाज डिजिटल,जींद:

Insurance claim amount grabbed after husband’s death: महिला के नाम से बैंक में खाता खुलवा पति की मौत के बाद क्लेम की गई बीमा राशि 12 लाख हडपने पर सदर थाना पुलिस ने एलआईसी एजेंट, सीएससी सेंटर संचालक, एचडीएफसी बैंक तथा एलआईसी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जयपाल ने 15 फरवरी 2018 को एलआईसी की पॉलिसी खरीदी थी Insurance claim amount grabbed after husband’s death

गांव ईगराह निवासी बाला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति जयपाल ने 15 फरवरी 2018 को एलआईसी एजेंट गांव के ही महेंद्र की मार्फत उसके पति जयपाल ने एलआईसी की पॉलिसी खरीदी थी। जो फरवरी 2034 में मैच्योर होनी थी। एलआईसी पॉलिसी में उसे नॉमिनी बनाया गया था। नवंबर 2021 को उसके पति जयपाल की मौत हो गई।

जिसके बाद महेंद्र ने पति की मौत के बाद पॉलिसी में नॉमिनी होने के नाते क्लेम तथा बैंक खाता खुलवाने की बात कही। जब उसने अपना खाता एसबीआई में होने की बात कही तो आरोपित महेंद्र ने उस से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लेकर दो माह के अंदर बीमा पॉलिसी की क्लेम राशि खाते में आने की बात कही।

केस दर्ज की मामले की जांच कर रही पुलिस Insurance claim amount grabbed after husband’s death

बावजूद इसके फरवरी माह तक उसके खाते में बीमा राशि की क्लेम राशि नहीं आई। जब उसने एलआईसी से संपर्क साधा तो पता चला कि 16 फरवरी 2022 को क्लेम राशि एचडीएफसी बैंक किशनपुरा में जा चुकी है। जब वह किशनपुरा एचडीएफसी बैंक में पहुंची तो वहां उसके नाम से खाता खुलवाया गया था और उसके फर्जी हस्ताक्षर कर 12 लाख रुपये की राशि निकलवाया जा चुका था।

बाला ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी में महेंद्र के अलावा सीएससी संचालक ईगराह निवासी दीपक, एचडीएफसी बैंक किशनपुरा के मैनेजर तथा एलआईसी के मैनेजर भी शामिल है। सदर थाना पुलिस ने बाला देवी की शिकायत पर महेंद्र, दीपक, बैंक मैनेजर तथा एलआईसी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला ने क्लेम राशि 12 लाख रुपये हडपने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट

Also Read :  टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE